RANCHI:सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सोमवार को सीएम ने कहा कि स्थानीय नीति नहीं बनने का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा कि आम सहमति के साथ वह स्थानीय नीति घोषित करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने राज्य की सभी विपक्षी पार्टियों को लिखित सुझाव देने के लिए कहा है, लेकिन अब तक किसी भी पार्टी ने इसका जवाब नहीं दिया है। इस कारण यह मामला लटका हुआ है, लेकिन जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। गौरतलब हो कि सीएम रघुवर दास ने संभालते ही घोषणा की थी कि वह फ् महीने के अंदर राज्य की स्थानीय नीति घोषित कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

साल भर में 8क्ब् अहम निर्णय

झारखंड की सरकार एक साल में ख्8 दिसंबर ख्0क्ब् से लेकर ख्ख् दिसंबर ख्0क्भ् तक कैबिनेट की ब्ख् मीटिंग कर 8क्ब् महत्वपूर्ण निर्णय ले चुकी है। जबकि इससे पहली की सरकार एक साल में कैबिनेट की सिर्फ ख्9 मीटिंग कर ब्9क् निर्णय ही ले पाई थी। ऐसे में यह दिखाता है कि सरकार राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय तेजी से ले रही है।

दो तिहाई ज्यादा बजट

झारखंड सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में क्9ब्00 करोड़ का बजट पेश किया था, लेकिन इस सरकार ने वर्तमान में फ्क्म्90 करोड़ का बजट पारित किया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में दो तिहाई ज्यादा है। सरकार इस बजट की भ्0 प्रतिशत से ज्यादा राशि खर्च कर ली है, जो यह बताने के लिए काफी है कि यह सरकार विकास के कामों को तेजी से अंजाम दे रही है।

क्। विश्व बैंक की रिपोर्ट इज ऑफ डूइंग में झारखंड को तीसरा स्थान

ख्। झारखंड में सिंगल विंडो सिस्टम की स्थापना

फ्। राज्य में पहली बार झारखंड विधानसभा भवन का निर्माण आरंभ

ब्। रांची के नए मास्टर प्लान को मंजूरी

भ्। रांची में भ्रष्टाचार रोकने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो का गठन

म्। राज्य में खेल विश्वद्यिालय के निर्माण के लिए राज्य सरकार और सीसीएल के बीच एमओयू

7. झारखंड विकास परिषद का गठन

8. आदिम जनजाति को मुख्यधारा में लाने के लिए परिवार की एक विवाहिता को म्00 रुपए प्रतिमाह पेंशन

9. राज्य में रिजर्व आदिम जनजाति बटालियन का गठन

क्0. कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी काउंसिल का गठन

क्क्। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दो पाली में पढ़ाई की शुरुआत

क्ख्। राज्य में मोबाइल गवर्नेस की शुरुआत-आईटी के माध्यम से राज्य की हर जनता को उच्च स्तरीय सुविधाएं

क्फ्.जारी ब्लॉक का नाम परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का के नाम पर रखा

क्ब्। राज्य में ऑनलाइन एफआईआर व हाईवे पेट्रोलिंग की शुरुआत

क्भ्। म् नए रेल प्रोजेक्ट पर काम शुरू

क्7. जनसंवाद केन्द्र की स्थापना, जनता की शिकायत सुनने के लिए टोल फ्री नंबर क्8क् जारी

क्8. एनटीपीसी और पीटीपीएस के बीच ब्000 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए एमओयू

क्9.मुख्यमंत्री जन वन योजना लागू

ख्0.महिलाओं की ड्राइविंग फीस माफ

ख्क्.युवतियों के लिए राज्य के क्7 जिलों में तेजस्वी योजना की शुरू

ख्ख्। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाली आठवीं क्लास की छात्राओं को मुफ्त में टेबलेट

ख्फ्-झारखंड में नई फिल्म नीति

Posted By: Inextlive