मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना इलाज के दौरान अपने कपड़े खुद धो रहे हैं। उन्होंने वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग में इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना स्वावलंबन सिखाता है।

भोपाल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस का शिकार हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान इन दिनों अस्पताल में हैं। राज्य की राजधानी के कोविड सेंटर में बने चिरायु अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एक वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग की, जिसमें अपने सहयोगियों को बताया कि अस्पताल में रहने के दाैरान खुद के लिए चाय बना रहा हूं। अपने कपड़े धो रहा हूं और क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित व्यक्ति के कपड़े नहीं धोना चाहिए। वहीं यह भी बताया कि वह बुखार से पीड़ित नहीं हैं। खांसी भी कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि कपड़े धोने से मेरे हाथ में काफी आराम भी हुई है। मुझे लगता है कि हमें छोटे-छोटे काम खुद करते रहना चाहिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मध्यप्रदेश की वर्चुअल कैबिनेट बैठक। https://t.co/nbONEiyXf9

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 28, 2020


कोरोना छिपाएं नहीं क्योंकि यह एक लाइलाज बीमारी नहीं
शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि वे कोरोना वायरस की जांच करवाएं और इसे छिपाएं नहीं क्योंकि यह एक लाइलाज बीमारी नहीं है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चाैहान 25 जुलाई को कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। इस बात की जानकारी खुद सीएम ने ट्वीट करके दी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें बीते कई दिनों से खुद में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई। ऐसे में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोग अपना कोरोना वायरस टेस्ट जरूर कराएं। इसके अलावा उनके निकट संपर्क वाले लोग क्वाॅरंटीन में चले जाएं।सीएम शिवराज सिंह चाैहान ने यह भी कहा था कि समय पर इलाज हो जाने पर व्यक्ति एकदम ठीक हो जाता है।

Posted By: Shweta Mishra