समाजवादी पार्टी सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनकी बेटी के भी पाॅजिटिव होने की खबर है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव को फोन कर उनके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

लखनऊ (पीटीआई)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और उनकी पुत्री के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना पर उन्हें फोन किया। इस दाैरान उनका हालचाल पूछा और सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। बता दें कि समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को कहा कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट किया, मैं फुल वैक्सीनेटेड हूं और अभी तक कोई लक्षण नहीं दिखा रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं उन सभी से अनुरोध करती हूं जो मुझसे हाल ही में मिले हैं।

UP Chief Minister Yogi Adityanath dials SP chief and former CM Akhilesh Yadav to enquire about the health of his wife Dimple Yadav and his daughter, who have tested positive for COVID. The CM also asked Akhilesh Yadav about his health: Chief Minister's Office
(file photo) pic.twitter.com/g4EYrWbC3b

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2021

अखिलेश यादव इस समय प्रचार यात्रा पर
डिंपल यादव के पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस समय मैनपुरी से एटा तक दो दिवसीय प्रचार यात्रा पर हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने उन रिपोर्टों के बाद फोन किया कि अखिलेश की पत्नी और बेटी को कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक बताया गया था। हालांकि समाजवादी पार्टी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की कि अखिलेश की बेटी भी पाॅजिटिव है।

Posted By: Shweta Mishra