मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को पुनर्स्थापित किया। मूर्ति को हाल ही में कनाडा से वापस लाया गया है।

वाराणसी (आईएएनएस)। कनाडा से वापस लाई गई देवी अन्नपूर्णा की 18वीं सदी की मूर्ति को सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारे के अंदर नवनिर्मित अन्नपूर्णा मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में मूर्ति को पुनर्स्थापित किया। एक दीप्तिमान रथ के जरिए लाई गई मूर्ति ने रविवार आधी रात के बाद वाराणसी में प्रवेश किया। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों को प्राचीन मूर्ति को सौंपने के लिए 11 नवंबर को दिल्ली से मेगा जुलूस शुरू हुआ था।

CM Yogi Adityanath offered prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi. He also inspected the progress of the Kashi Vishwanath Corridor project.
"Goddess Annapurna 'Shobha Yatra' will reach here tonight and the idol of the goddess will be installed here," he said pic.twitter.com/YR7peC8Qlm

— ANI UP (@ANINewsUP) November 14, 2021

मूर्ति को यूपी के कई जिलों में यात्रा कराई गई
इस दाैरान 18वीं सदी की देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यात्रा कराई गई है। वहीं इस संबंध में संभागीय आयुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा, वास्तु शास्त्र के अनुसार 'ईशान कोण' (उत्तर-पूर्व कोने) में एक मंदिर का निर्माण किया गया है और यह मंदिर काशी विश्वनाथ धाम (गलियारा) क्षेत्र के उत्तरी प्रवेश द्वार के निकट है। इस मूर्ति को काशी से चुराया गया था और एक सदी पहले तस्करी कर कनाडा ले जाया गया था। हालांकि वर्तमान में भारत सरकार इस मूर्ति को वापस ले आई है।

Posted By: Shweta Mishra