यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ललितपुर में एक परिवार से जुड़े चार बच्चों की डूबने से हुई माैत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराने को कहा है। वहीं पीड़िता परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए अपने परिवार के लोगाें पर केस दर्ज कराया है।


लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक गड्ढे में भरे पानी में एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घर से कुछ दूर पर हुई इस घटना की जानकारी होने के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस टीम सूचना पाते ही तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया था। इसके बाद बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुरकालन थाने क्षेत्र में हुए इस हादसे में मारे गए चारों बच्चों की उम्र 7 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। ये चारों एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पीड़ित परिवार का कहना कि उनके बच्चों की हत्या हुई
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ललितपुर में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया और जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराने को कहा है। हालांकि इस हादसे को लेकर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चों की हत्या उनके परिजनों ने की है जो एक भूमि विवाद को लेकर उसी गांव में रहते हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है। हादसे के बाद से पूरे इलाके में गम का माहाैल छाया है।

Posted By: Shweta Mishra