यूपी सीएम ने जनपदवार सर्वेक्षण में पेंशन के विभिन्न प्रारूपों के तहत पाये गये पात्र एवं छूटे हुए एवं वंचित लाभार्थियों को योजना से लाभांवित किये जाने की घोषणा की। इससे 14. 21 लाख नये लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदवार सर्वेक्षण में पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था एवं किसान पेंशन तथा दिव्यांगजन पेंशन के तहत पाये गये पात्र एवं छूटे हुए एवं वंचित लाभार्थियों को योजना से लाभांवित किये जाने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि जनपदों के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को यह जानकारी मिली थी कि इन योजनाओं में खासी संख्या में पात्र लोग लाभांवित होने से वंचित रह गये हैं। मुख्यमंत्री योगी ने ग्रामसभा की बैठक में ऐसे लोगों को चिन्हित कर लाभांवित करने के निर्देश दिए थे।

योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा

जनपदवार सर्वेक्षण में 3,96,269 निराश्रित महिलाओं को चिन्हित किया गया जिन्हें निराश्रित पेंशन से लाभांवित किया जाएगा। इसी प्रकार वृद्धावस्था एवं किसान पेंशन के तहत 9,04,609 और दिव्यांगजन पेंशन के तहत 1,20,661 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है। इन सभी पेंशन योजनाओं के तहत चिन्हित 14,21,539 नये लाभार्थियों के फॉर्म भरवाकर उनका सत्यापन करने के उपरान्त पात्र पाये गये सभी व्यक्तियों को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

पुरानी पेंशन पर नहीं बनी बात, 25 अक्टूबर से राज्य कर्मचारी करेंगे हड़ताल

अच्छा वेतन व पेंशन देने में यूपी आगे, जानें कैसे

Posted By: Shweta Mishra