अयोध्‍या में श्रीराम की भव्‍य मूर्ती की स्‍थापना का प्रस्‍ताव अभी सिर्फ राज्‍यपाल के पास ध्‍यानार्थ भेजा गया है लेकिन इस साल वहां पर भव्‍य दीपावली उत्‍सव का आयोजन करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके लिए सरयु नदी के तट पर सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन अयोध्‍या के विभिन्‍न रास्‍तों से गुजरते हुए भगवान राम की शोभा यात्रा राम कथा घाट जायेगी। इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंच रहे उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रामकथा पार्क में उनकी आरती और अभिषेक करेंगे। इस उत्‍सव को भव्‍य बनाने के लिए करोड़ों के खर्च के साथ पूरे प्रयास हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री की पूरी भागीदारी 

इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं। इसके लिए वे विशेष रूप से अयोध्या पहुंचेंगे। जाहिर है जब सीएम शहर में होंगे तो आयोजन तो खास होगा ही। मुख्यमंत्री विशेष विमान से दिवाली पर अयोध्या पहुंचेंगे फिर रामकथा पार्क में भगवाल का स्वागत करते हुए उनका अभिषेक और आरती करेंगे। इसके बाद सरयु के तट पर सरयु नदी की भव्य आरती होगी, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो हरिद्वार में गंगा आरती की तरह ही शानदार होगी। 

 

दो लाख से ज्यादा दीयों का उजाला

दीपावली की पूर्व संध्या पर राम की नगरी अयोध्या इस बार 2.40 लाख दीयों से जगमग होने वाली है। इस मौके पर होने वाले अयोध्या महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर है। दीयों को जलाने के लिये 12 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल होगा। जिसे फैजाबाद व आसपास के जिलों से जुटाया जा रहा है। वहीं, दीयों को जलाने के काम में आने वाली पांच लाख रूई की बत्ती लखनऊ से मंगाई गई हैं। 

जुटेंगे ढाई हजार वालंटियर 

राम की पैड़ी पर दीये जलाने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है, कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने बताया कि इसमें कुल ढाई हजार वालंटियर लगाए गए हैं, जो 18 अक्टूबर की शाम को दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। उन्होंने बताया कि एक साथ इतनी भारी तादाद में दीपक जलाने से कार्यक्रम विश्वभर में चर्चा का विषय बन जाएगा। साथ ही यह विश्व रिकार्ड बनाने का भी अवसर बनेगा। रिकॉर्ड बनने का गवाह बनने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम बुधवार को अयोध्या पहुंच रही है। यह टीम राम की पैड़ी व नया घाट पर दीयों के जलने के बाद इसकी निगरानी ड्रोन कैमरे से करेगी।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 10 बातें

 

पुष्प वर्षा के लिए विदेशों से भी आये फूल

इस मौके पर शोभा यात्रा के दौरान भगवान के नगर आगमन पर पुष्प वर्षा की जायेगी। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों के अलावा विदेश से भी फूल मंगाये जाने की खबर है। सुनने में आया है कि थाइलैंड से करीब 300 कुंतल फूल आ रहे हैं।  

 

करोड़ों का खर्च 

इस पूरे आयोजन पर करोड़ों का खर्च आयेगा। सारी व्यवस्था दीवाली के बाद ध्वस्त ना हो जायें इस लिए 200 क्यूबिक पानी से लेकर हर चीज का परफेक्ट इंतजाम हो रहा है। एक अनुमान के अनुसार इस कार्यक्रम में लगभग 126 करोड़ का खर्च आयेगा। 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth