मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे गोरखपुर आएंगे। सीएम कुसम्ही जंगल में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.15 बजे से जिला सहकारी फेडरेशन कंपाउंड निकट गोरखनाथ मंदिर में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर गोरखनाथ मंदिर चले जाएंगे। शाम चार बजे फर्टिलाइजर कैंपस में पासिंग आउट परेड में भाग लेंगे। सीएम शाम 6 बजे से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद शाम 7 बजे सरस्वती विद्या मंदिर जाएंगे।
रैन बसेरे का लोकार्पण करेंगे
अगले दिन 16 अगस्त को मुख्यमंत्री सुबह 11 से 12 बजे तक गोरखपुर क्लब में मनरेगा की कार्यशाला का उद्घाटन के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। उसके बाद दोपहर 12.15 बजे से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सीआरसी के भूमि पूजन व नव निर्मित 108 बेड के रैन बसेरे का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 2.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

जगह का पता नहीं, कैसे लगेंगे 9 दिनों में 6600 पौधे

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगाए जाएंगे नौ करोड़ पौधे

Posted By: Shweta Mishra