भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक संयुक्त अरब अमीरात यूएई और सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं। वह दोनों देशों में दो-दो दिन रुकेंगे। इस यात्रा के दौरान जनरल नरवाने दोनों देशों के शीर्ष सैन्य नेतृत्व से वार्ता करेंगे और रक्षा संबंधों को मजबूत बनाएंगे।


नई दिल्ली (एएनआई)। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) जनरल एमएम नरवाने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं। भारतीय सेना ने कहा कि सेना प्रमुख 09 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2020 तक यूएई का दौरा कर रहे हैं। यहां वह भारत-यूएई के रक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए चर्चा करेंगे। इसके अलावा सेना प्रमुख तब 13 से 14 दिसंबर तक अपने दौरे के दूसरे चरण के लिए सऊदी अरब के राज्य की यात्रा करेंगे। वह सुरक्षा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ सऊदी अरब और भारत के बीच उत्कृष्ट रक्षा सहयोग को आगे ले जाएंगे और विभिन्न रक्षा संबंधी मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेगे। रक्षा व सुरक्षा संबंधों को काफी ज्यादा मजबूत बनाना मकसद
भारतीय सेना के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय सेना प्रमुख यूएई और सऊदी अरब का दौरा कर रहा है। इस यात्रा का मकसद खाड़ी क्षेत्र के दोनों प्रभावशाली देशों के साथ रक्षा व सुरक्षा संबंधों को काफी ज्यादा मजबूत बनाना है। माना जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत के रिश्तों में काफी मजबूती आई है। बताते चलें कि सेना प्रमुख जनरल नरवाने पिछले महीने तीन दिन की नेपाल यात्रा पर भी गए थे।

Posted By: Shweta Mishra