मुख्य सचिव ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

कार्यक्रम संचालन को लेकर अधिकारियों को दिए कई निर्देश

RANCHI : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने अधिकारियों को कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रमों को तेज गति से चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मंगलवार को कौशल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बनाकर काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने लिए सिर्फ कार्यशाला आयेाजित करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि जमीन स्तर पर काम करना होगा। झारखंड में कौशल विकास को लेकर पिछले दिनों झारखंड सरकार ने एनएसडीसी के साथ एमओयू किया है। इसके तहत 18 विभागों की ओर से कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मीटिंग में जेएसडीएम के निदेशक आरपी सिंह, श्रम आयुक्त प्रवीण टोप्पो, सिद्धार्थ कांकरिया, और ए शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

डीएसपी स्तर के 11 अधिकारी इधर से उधर

राज्य सरकार ने मंगलवार को 11 डीएसपी का तबादला-पदस्थापन किया है। इस बाबत गृह, कारा और आपदा प्रबंदन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रोबेशनर भूपेंद्र प्रसाद राउत जैप-2 टाटीसिलवे के नए डीएसपी बनाए गए हैं।

अधिकारी कहां थे कहां गए

भूपेंद्र प्रसाद राउत परीक्ष्यमान रांची टाटीसिलवे

सुनील कु रजवार परीक्ष्यमान चतरा बरही

रामसेवक राय टाटीसिलवे लोहरदगा

बैद्यनाथ प्रसाद परीक्ष्यमान लोहरदगा साहिबगंज

लॉरेंस डुंगडुंग प्रतीक्षारत झापुसे हजारीबाग

अविनाश कुमार बरही एसटीएफ

नवनीत हेंब्रम एसटीएफ पाकुड़

सादिक अनवर रिजवी लोहरदगा निगरानी ब्यूरो

अरविंद कु सिन्हा परीक्ष्यमान देवघर

Posted By: Inextlive