- डेढ़ साल के सुब्हान की मौत

-परिजनों में मचा कोहराम, सांत्वना देने पहुंचे ग्रामीण

मोदीपुरम : सिवाया गांव में बुधवार देर शाम एक डेढ़ वर्षीय बच्चा खेलते खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिर गया, जिस कारण उसकी दम घुटने से मौत हो गई। बच्चे का शव बाल्टी में देखकर परिजनों के होश उड़ गए। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

सिवाया गांव निवासी शहजाद बस ड्राइवर है। बुधवार को भी वह बस लेकर गया हुआ था। देर शाम लगभग पांच बजे शहजाद की पत्‍‌नी घर पर काम कर रही थी। उस दौरान शहजाद के बच्चे खेल रहे थे। खेलते- खेलते पीडि़त का सबसे छोटा डेढ़ वर्षीय बेटा सुब्हान आंगन में पहुंच गया और पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। काफी देर तक भी जब सुब्हान परिजनों को दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने उसकी तलाश की। आनन फानन में बाल्टी में सिर के बल गिरे सुब्बान को निकाला गया। परिजन उसे चिकित्सक के यहां ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दम घुटने से बच्चे की दर्दनाक मौत की खबर सुन कर आसपास लोगों का तांता लग गया। इंस्पेक्टर दौराला जनक सिंह पुंडीर का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है।

Posted By: Inextlive