मजदूरी कराने के लिए बिहार से ले जाए जा रहे थे दिल्ली

ALLAHABAD: चाइल्ड लाइन रेलवे इलाहाबाद ने मजदूरी के बिहार से दिल्ली ले जाए जा रहे 13 नाबालिग बच्चों को बुधवार को बचाया।

सूचना पर बनाया रेस्क्यू प्लान

चाइल्ड लाइन रेलवे के निदेशक अजीत कुमार को जानकारी मिली कि सीमांचल एक्सप्रेस में अररिया बिहार के कुछ नाबालिग बच्चाें को दिल्ली ले जाया जा रहा है। उन्हाेंने तत्काल इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। मॉनिटरिंग के बाद पता चला कि मिर्जापुर स्टेशन पर इन बच्चों को एस-5 में एक साथ देखा गया था। सूचना पर कार्रवाई करते हुए चाइल्ड लाइन तथा जीआरपी की टीम ने इलाहाबाद जंक्शन पर रेस्क्यू प्लान बनाया। सीमांचल एक्सप्रेस के स्टेशन पर पहुंचते ही एस-5 में मौजूद बच्चों को बरामद किया गया। इनके साथ चल रहा 16 वर्षीय बालक कुछ बता नहीं पाया। मामला संदिग्ध लगा तो सभी को थाने लाया गया।

बरामद बच्चों कमरूल, सिरमान, इरफान, खुशदील, दिलबर, नाजिस, तसेवर, गुलफराज, इब्राहिम, दिलब्र मजहर, नवाजिस और सहबाज को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर राजरूपपुर बाल गृह भेजा गया। सभी बच्चे अररिया बिहार के हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में जीआरपी की टीम के साथ बाल कल्याण अधिकारी अयोध्या प्रसाद यादव सहित चाइल्ड लाइन रेलवे के सदस्य शिवेन्द्र, भावना, राखी, शबनम, दीपशिखा, रघुनाथ राय, राजबल्लभ, नीतिन साहू, नीतिश कुमार, अनिमेष शर्मा शामिल थे।

Posted By: Inextlive