-वेंडर की मदद से जीआरपी ने इलाहाबाद से बरामद किया सेंट्रल से चोरी हुआ बच्चा

-आरोपी महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल, स्टेशन में वेंडर की पत्नी है आरोपी महिला

KANPUR। सेंट्रल स्टेशन से चोरी हुए डेढ़ साल के बच्चे को जीआरपी ने आखिर कार 30 घंटे बाद खोजकर कर निकाल लिया। जीआरपी को बच्चा इलाहाबाद में बच्चा चोरी कर ले जाने वाली महिला के पास ही मिला। जीआरपी सीओ राजेश कुमार ने संडे को पे्रस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपी महिला बबिता सेंट्रल स्टेशन के बाहर स्थित कुम्हार मंडी में किराए पर रहती है। जिसका पति स्टेशन में वेंडर का काम करता है। महिला बच्चा चोरी करने के बाद अपने घर पहुंची तो उसी इलाके में रहने वाले एक वेंडर ने जीआरपी के एक सिपाही को मामले की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद जीआरपी की टीम ने अपने मुखबिर एक्टिव किए तो पता चला कि महिला बच्चे को इलाहाबाद ले गई है। जहां स्थानीय पुलिस की मदद से बच्चे को बरामद कर लिया गया।

बच्चे की लालसा में कर बैठी गुनाह

जीआरपी के मुताबिक, आरोपी महिला बबिता ने बताया कि शादी के 10 साल बाद भी उसके कोई बच्चा नहीं है। बच्चे की लालसा में वह अपराध कर बैठी। जीआरपी ने महिला के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। साथ ही जीआरपी मामले की पूरी जांच पड़ताल भी कर रही है।

Posted By: Inextlive