- अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी

- दवाओं का छिड़काव न होने से बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी

- दवाओं का छिड़काव न होने से बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप

BARA(JNN):BARA(JNN): विकास खण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत भैसहाई में मलेरिया से पीडि़त म् वर्षीय मासूम की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।

दो दिन से बुखार आ रहा था

जानकारी के अनुसार भैसहाई गांव निवासी मूलचन्द्र की म् वर्षीय पुत्री मनोरमा को दो दिन से बुखार आ रहा था। जिसका स्थानीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। बुधवार को जब मनोरमा की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे इलाज के लिए शहर ले जा रहे थे कि रास्ते में मनोरमा की मौत हो गयी। मनोरमा की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं ग्रामीणों में मलेरिया के प्रसार की आशंका से भय व्याप्त है।

सफाई व्यवस्था चौपट

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में गन्दगी एवं दवाओं का छिड़काव न होने से मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा जहां गांव में सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो वहीं दवाओं का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गांव में शिविर लगाकर जांच एवं परीक्षण कर पीडि़तों को दवा वितरण करने एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से गांव में सफाई व्यवस्था को बहाल कराने के साथ ही दवाओं का छिड़काव कराने की मांग की है।

Posted By: Inextlive