PRAYAGRAJ: विद्या वाहिनी स्कूल एंड कॉलेज प्रिमाइस में शनिवार को विद्या वाहिनी और चिल्ड्रेन स्कूल के द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गणेशजी की वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजस्थानी कठपुतली नृत्य और काश्मीरी नृत्य बुमरो रहा, जिसे बच्चों ने लोककला के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर रसगुल्ला, मोमोज, भेलपुरी आदि का स्टाल टीचर्स द्वारा लगाया गया था जिसका आनंद अभिभावकों ने भी लिया। लकी ड्रा और उससे प्राप्त होने वाले छह पुरस्कार भी आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यालय प्रबंधक अभिषेक वर्मा ने के निर्देशन में डॉ। प्रतीक पांडेय और उनकी टीम ने बच्चों का फ्री डेंटल चेकअप किया। प्रिंसिपल नंदिनी वर्मा ने बच्चों का उत्साह व‌र्द्धन किया। धन्यवाद ज्ञापन एडमिनिस्ट्रेटिव हेड रुचि शरद और संचालन छात्र उत्पल यादव व छात्रा अंशुल श्रीवास्तव ने किया।

जंगल डांस के जरिए बच्चों ने बांधा शमा

स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल राजीव नगर का वार्षिकोत्सव का आयोजन विज्ञान परिषद में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एडीएम जितेंद्र कुमार कुशवाहा व रिटायर्ड आईएएस केएम पांडेय रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने जंगल डांस व पुराने हिंदी गानों पर लाजवाब डांस कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सोशल मीडिया व राष्ट्रीय एकता पर आधारित नाटिका को सराहा गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिषासुर वध नृत्य नाटिका व अनुपयोगी वस्तुओं द्वारा तैयार किया गया फैशन शो रहा। अंत में प्रबंधक संजय शुक्ला के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Posted By: Inextlive