उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत आयोजित हुआ आर्ट फेस्टिवल 2019-20

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को आर्ट फेस्टिवल 2019-20 का भव्य आयोजन हुआ। आर्य कन्या इंटर कालेज में विभिन्न स्कूलों के छात्र इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए पहुंचे। चीफ गेस्ट एचओडी विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी डॉ। अजय जेटली ने दीप प्रज्जवलित करके प्रोग्राम की शुरुआत की। प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने वाले ज्यादातर बच्चों ने अपने क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल करते हुए सब्जेक्ट पर बेस्ड क्रिएशन सामने रखा।

थीम पर बेस्ड रही प्रतियोगिता

कालेज प्रबंधक पंकज जायसवाल एवं प्रिंसिपल व प्रोग्राम की संयोजिका डॉ। सुधा रानी उपाध्याय ने चीफ गेस्ट का वेलकम किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने की। आर्ट फेस्टिवल प्रतियोगिता में क्लास 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने स्वर संगीत, वाद्य संगीत, नृत्य तथा पेटिंग की प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट किया। प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग सब्जेक्ट भी निर्धारित किए गए। संचालन नीलम श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रिंसिपल अर्चना जायसवाल ने किया। ऋतु, वंदिता, अनुपमा, अर्चना त्रिपाठी, सलोनी अग्रवाल, रैहां, मोऊ, वंदना, रंजना आदि टीचर्स ने प्रोग्राम को सफल बनाने में सहयोग किया।

आर्य कन्या का रहा दबदबा

संगीत में केएन काटजू कालेज प्रथम, सीएवी द्वितीय

डांस में आर्य कन्या इंटर कालेज इंग्लिश मीडियम प्रथम

चित्रकला में आर्य कन्या इंटर कालेज इंग्लिश मीडियम प्रथम

सीएवी इंटर कालेज द्वितीय और एसकेआईसी तीसरे स्थान पर रहा।

बालिका वर्ग स्वर संगीत आर्य कन्या इंटर कालेज, महिला सेव सदन इंटर कालेज, आदर्श कन्या इंटर कालेज को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।

डांस में आर्य कन्या इंटर कालेज प्रथम, आदर्श कन्या इंटर कालेज को द्वितीय

चित्रकला आर्य कन्या इंटर कालेज प्रथम, महिला सेवा सदन इंटर कालेज को द्वितीय और गोपीनाथ गिरिजानंदिनी आदर्श कन्या इंटर कालेज को तीसरा स्थान मिला।

Posted By: Inextlive