कई स्टूडेंट्स को लेकर आई बस

Meerut । राजस्थान स्थित कोटा में अलग-अलग हॉस्टलों में कई स्टूडेंट्स को बस से मेरठ लाया गया है। भैंसाली बस अड्डे से आगरा डिपो की बसें भेजी गई थी। रविवार 33 बच्चे इन बसों से मेरठ पहुंचे। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने कहा कि कोटा से लाए गए सभी स्टूडेंट्स को घर भेजने से पहले रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट कराया गया था। टेस्ट में सभी स्टूडेंट्स बिल्कुल ठीक पाए गए हैं।

14 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे

रोडवेज के आरएम नीरज सक्सेना ने बताया कि 33 स्टूडेंट्स के परिजनों ने प्रशासन से मदद मांगी थी। इस दौरान रोडवेज की दो बसें कोटा भेजी गई थी। एक बस रविवार सुबह मेरठ पहुंची, जबकि दूसरी शाम को। कोटा से आए स्टूडेंट्स ने बताया वे लोग कोटा में अपने हॉस्टल में फंसे हुए थे। हालांकि वहां पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। कोचिंग सेंटर संचालक और सरकार पूरी मदद कर रहे थे। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि जो बच्चे निगेटिव आए हैं, उन्हें 14 दिन क्वांरटाइन में रहना होगा। अगर इस बीच उनमें कोरोना जैसे लक्षण आते हैं तो वह स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करेंगे। इसके अलावा विभाग भी उन पर निगरानी बनाए रखेगा।

Posted By: Inextlive