- 11.5 लाख बच्चों को दवा देने का लक्ष्य

- 3200 सरकारी स्कूलों में चलेगा अभियान

- 150 निजी स्कूलों में भी अभियान चलाया जाएगा

- मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को खिलाई जाएगा दवा

- 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी।

- 15 फरवरी को मोप-अप दिवस पर एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।

बेसिक स्कूल- 889

प्राइमरी स्कूल- 419

सरकारी स्कूल- 404

सीबीएसई व आईसीएसई- 150

आंगनवाड़ी केंद्र- 2076

मदरसा व अन्य- 360

मेरठ। बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए 10 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान जनपद में बच्चों को पेट में कीड़े मारने की दवा एलबेंडाजोल खिलाई जाएगी। इसके लिए शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं को प्रशिक्षित किया गया है।

19 वर्ष तक के बच्चों की आंतों में कृमि संक्रमण का खतरा रहता है। आंत में कृमि होने से शारीरिक विकास, एनीमिया, पोषण और ज्ञान संबंधी विकास पर दुष्प्रभाव पड़ता है, इसलिए विभाग की ओर से यह कार्यक्रम चलाया जाता है।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

Posted By: Inextlive