-जीईएल चर्च की यूथ फेलोशिप के 10 दिनी वेकेशन बाइबल स्कूल का समापन

-एलियाजर टोपनो ने बच्चों को नई सृष्टि का साक्षी बनने का किया आह्वान

RANCHI:जीईएल चर्च की रांची यूथ फेलोशिप के क्0 दिवसीय वेकेशन बाइबल स्कूल का समापन रविवार को हो गया। गोस्सनर कंपाउंड स्थित बेथेसदा ग‌र्ल्स हाई स्कूल में इस प्रोग्राम के तहत ख्भ्0 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सभी को खेल-खेल में धार्मिक व नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया गया। समापन समारोह के मौके पर बच्चों ने नृत्य और लघु नाटिका का भी मंचन किया।

जीवन में यीशु को ग्रहण करें

चीफ गेस्ट जीईएल चर्च के जेनरल सेक्रेट्री एलियाजर टोपनो थे। उन्होंने कहा कि हम जीवन में यीशु को ग्रहण करते हैं, तो हमारा जीवन नया हो जाता है। हम उस नई सृष्टि के साक्षी हो जाते हैं। समापन समारोह के मौके पर बिशप जॉनसन लकड़ा, प्रदीप कुजूर, रेव्ह सीमौंत तिर्की, सिरिल लकड़ा सहित तमाम बच्चे और उनके पेरेंट्स मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रांची यूथ फेलोशिप के बनेसीन कच्छप, गोल्डेन बिलुंग, कविता कुजूर, निशांत भेंगरा, रेना तिर्की, नवीन बाखला, अभिषेक तिर्की, अनुराग तिर्की, प्रभात लिंडा, हैरी बारला, जोन समद, बिनीत बारला, आशीष टोपनो, संतोष डांग, सुकू बारला, जोसफीन सांगा, रोशन तिरू आदि तमाम लोगों ने सहयोग किया।

Posted By: Inextlive