चीन ने तीन रोबोट का एक ऐसा सेट तैयार किया है जो आतंकी हमले के वक्त काफी काम आ सकता है। इससे आतंकियों से तेजी से निबटने में आसानी मिलेगी। इन में से एक हालत देखेगा दूसरा बम डिस्पोजल करेगा और तीसरा आक्रमण करेगा।

टीम की तरह काम करेगा रोबोट का सेट
तीन रोबोट के इस सेट को बीजिंग में इस सप्ताह हुए विश्व रोबोट सम्मेलन के मौके पर प्रदर्शित किया गया। आगे चलने वाला रोबोट जमीनी स्थिति का आकलन करने वाला है कि वहां किस तरह के और लगभग कितने विस्फोटक हैं, आसपास कितने लोग हैं, उस इलाके में किस तरह ऑपरेशन किया जा सकता है आदि। वह जैसे ही किसी तरह के बम आदि की पहचान करता है या उसे लगता है कि वहां टाइम बम लगाए गए हैं या लैंडमाइंस बिछे हुए हैं तो वह तत्काल अपने से पीछे वाले साथी रोबोट को सूचना देगा। यह दूसरा रोबोट करीब 12 किलोग्राम का है और इसे जरूरत होने पर सुरक्षाकर्मी लाद भी सकता है। यह रोबोट बम डिस्पोजल यूनिट की तरह काम कर सकता है। इससे पीछे वाले रोबोट को ‘आक्रमणकारी’ नाम दिया गया है। यह राइफल और ग्रेनेड लांचर से लैस होगा। इसमें ऐसे टेलीस्कोप भी लगे हैं जो दूर तक की स्थितियों पर निगाह भी रख सकते हैं।
बीजिंग पुलिस खरीद सकती है ये रोबोट
इसे चीन के पूर्वोत्तर भाग के हेइलोगजियांग प्रांत की राजधानी हारबिन के एचआइटी रोबोट ग्रुप ने तैयार किया है। इसकी कीमत 2 लाख 35 हजार 600 डॉलर है। माना जा रहा है कि इसे बीजिंग पुलिस खरीदने वाली है। कंपनी का कहना है कि इन रोबोट की प्रोग्रामिंग आतंक निरोधी कार्रवाइयों के अलावा आग बुझाने, सार्वजनिक सुरक्षा और खेती-किसानी के लिए भी की गई है।
दूर बैठ कर कर सकते हैं जंग की तैयारी
चीन की सैन्य अकादमी रोबोट के जरिये लड़ाई की पहले से तैयारी कर रही है। अभी अगस्त में हुई एक अन्य प्रदर्शनी में बताया गया कि दिमाग-मशीन के बीच समन्वय बनाने वाली टेक्नोलॉजी पर काम किया जा रहा है। इसे जब अंतिम रूप दिया जाएगा तो किसी व्यक्ति को युद्ध क्षेत्र में जाने की जरूरत नहीं होगी। लड़ाई तो रोबोट के जरिये लड़ी जाएगी लेकिन बहुत दूर बैठा व्यक्ति भी युद्ध का सीधा संचालन कर सकेगा।

 

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth