टेक्‍नोलाजी के इस युग मे मशीने इंसान की जगह लेने मे कामयाब होती जा रही है। फिर चाहे वो कंप्‍यूटर हो वाशिंग मशीन हो या फिर कोई भी चीज जो इसान के काम को करने मे सक्षम है। हाल ही मे चीन ने एक अनोख फैसला लेते हुए अपने बंदरगाहों पर तस्‍करी रोकने के लिए इंसानो की हटा कर रोबोट लगाए हैं। ये रोबोट कर भी वसूल करेंगे। जनाब चीन टेक्‍नोलाजी की जंग मे अमेरिका को भी पीछे छोड़ना चाहता है।


हाई टेक्नोलाजी से लैस हैं रोबोटचीन के गुआंगडोंग प्रांत के तीन बंदरगाहों पर अब रोबोट अधिकारी के रूप में सीमाशुल्क की वसूली करेंगे। इन रोबोट का नाम शियाओ हाई है। ये रोबोट स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं। ये बंदरगाहों पर संदिग्धों की पहचान कर अलार्म बजाकर सूचित करेंगे। ये रोबोट्स देखने सुनने बात करने और चलने में भी सक्षम हैं। एक विशेष सीमा शुल्क संबंधी डाटाबेस के आधार पर ये रोबोट चीनी, मंदारिन और अंग्रेजी समेत 28 भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं। जिससे यह किसी भी देश के नागरिक से बात करने मे सक्षम हैं।बंदरगाहों पर तैनात होंगे रोबोट
अभी इन रोबोट को ग्राहक सेवा हॉटलाइन से नहीं जोड़ा गया है। भविष्य में यह भी संभव हो सकेगा। गोंगबेई, हेंगकिन और झोंगशान बंदरगाहों पर कस्टम जांच के लिए रोबोट के पहले बैच का इस्तेमाल किया जा रहा है। चीन इससे पहले रोबोट्स को हवाईअड्डों को सुरक्षा में तैनात कर चुका है। अब चीन ने बंदरगाहों पर सुरक्षा की द्रष्टि से इस काम के लिए अपने 10 तेरतर्रार रोबोटों को लगाया है। ये रोबोट बंदरगाहों पर तस्करी रोकने मे कितने कारगर साबित होते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra