चीन ने कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व सुरक्षामंत्री झोउ योंगकांग को करप्‍शन और अधिकारों के दुरुपयोग के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। योंगकांग ने सभी आरोपों को स्‍वीकार कर लिया है।


चीनी मंत्री को उम्रकैदचीनी अदालत ने कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के वरिष्ठ नेता झोउ योंगकांग को देश की गोपनीय जानकारियों को लीक करने, अधिकारों के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला भी चीनी राष्ट्रपति के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के चलते अब तक कई चीनी अधिकारियों और नेताओं को सजा दी चुकी है। योंगकांग के मामले में चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी ने एक पुरानी परंपरा को तोड़ने का साहस दिखाया है। अब तक पूर्व पार्टी नेताओं पर कानूनी कार्रवाई उन्हें सजा नहीं सुनाई जाती थी। मंत्री ने स्वीकार किए आरोप
चीनी सरकार में सुरक्षा मंत्री का पद संभाल चुके चीनी नेता झोउ योंगकांग ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है। योंगकांग चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओं के दौरान सुरक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इस दौरान सीपीसी की 9 सदस्यीय स्थाई समिति के भी सदस्य थे। इस पद पर रहते हुए उनके पास सभी सदस्यों पर नजर रखने के साथ-साथ, राष्ट्रपति हू जिंताओं पर भी नजर रख सकते थे। योंगकांग पर राष्ट्रपति की जासूसी करने का आरोप है। अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने मेरे परिवार को रिश्वत दी और मेरे ऊपर लगे आरोपों में शामिल थे वे मेरे पास मौजूद शक्तियों की वजह से मेरे पीछे सुरक्षित थे ऐसे में जिम्मेदारी मेरे ऊपर आती है। उन्होंने कहा कि उन्होंनें कानून का उल्लंघन किया है जिससे देश और पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा है। तथ्य सामने हैं और वह अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार करते हैं और अपनी गलतियों पर पश्चाताप करते हैं।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra