डोकलाम इलाके में भारत व चीन की सेनाओं के बीच चली तनातनी पर 73 दिनों बाद भले ही विराम लग गया हो लेकिन दोनों के रिश्ते सहज नहीं हो सके। भारतीय सीमा पर चीन लगातार अपनी सेना को मजबूत बनाता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में अमेरिकी तर्ज पर तैयार किए सैनिकों को चीन भारतीय सेना पर तैनात कर रहा है। चाइना सेंट्रल टीवी ने रिपोर्ट में बताया कि भारतीय सीमा पर तैनात चीनी सैनिकों को क्यूटीएस 11 सिस्टम से लैस किया गया है। हालांकि अमेरिका इस तकनीक से किनारा कर चुका है।


आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम से लैस सैनिकअमेरिका ने कुछ अर्सा पहले एक युद्धक नीति बनाई थी, जिसके तहत सैनिक विशेष इस तरह से तैयार किया जाता है जिससे वह लंबी मार कर सके। इसमें सैनिक आइटी, डिजीटल व आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम एप्लीकेशंस से लैस होता है। उसके पास लगभग सात किलो का बोझ होता है। इसमें असाल्ट राइफल के साथ 20 मिमी का ग्रेनेड लांचर भी होता है। इसे क्यूटीएस 11 सिस्टम का नाम दिया गया है। इससे लैस सैनिक के पास थर्मल इमेजर, ऑप्टो इलैक्ट्रानिकव पोजिशनिंग सिस्टम भी होता है।मारक क्षमता इस्तेमाल पर करती है निर्भर
वेस्टर्न थिएटर कमांड में इन्हें तैनात किया गया है। यह सेना की वह विंग है जो 3488 किमी लंबी भारतीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखती है। चीनी सेना के विशेषज्ञ सांग झोनपिंग का कहना है कि सिस्टम की मारक क्षमता इस बात पर निर्भर करती है कि इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh