भारत में कुछ ही दिनों पहले सरकार ने ई-सिगरेट को बैन करने का एलान किया था। अब चीन भी ई-सिगरेट को कंट्रोल करने की बना रहा योजना बना रहा है। दरअसल ई-सिगरेट से दुनिया भर में स्वास्थ्य से जुड़ीं समस्याएं बढ़ रही हैं।


बीजिंग (एपी)। चीन इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट में इस्तेमाल होने वाली लिक्विड और लोगों को लती बनाने वाले चीजों पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है। चीन के एक प्रतिष्ठित अखबार ने इस बात की जानकारी दी है। मालूम हो कि ई-सिगरेट से आए दिन दुनिया भर में कई लोगों की मौत हो जाती है, जबकि कई बीमार भी पड़ जाते हैं। चाइना न्यूज सर्विस ने बताया कि मंगलवार को ई-सिगरेट को लेकर नए नियम बनाए गए हैं और उन्हें अगले महीने की शुरुआत से देश में लागू किया जाएगा। हालांकि, सरकार की तरफ इस बात के कोई संकेत नहीं दिए गए कि किस तरह के प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।इन पर कैसे लगाएंगे रोकभारत में पिछले हफ्ते लगा प्रतिबंध
बता दें कि ई-सिगरेट के चलते बढ़ रही मौत की संख्या पर दुनिया भर में चिंता जताई जा रही है। नुकसान को ध्यान में रखते हुए कुछ देशों ने इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है तो कुछ देशों मे इस पर आंशिक प्रतिबंध है। भारत में पिछले हफ्ते इसके बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। इसका पहली बार उल्लंघन करने वालों पर एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ एक साल तक की अधिकतम कैद या दोनों का प्रावधान किया गया है। दूसरी बार में 5 लाख रुपये का जुर्माना और तीन साल की जेल या दोनों का प्रावधान है।

Posted By: Mukul Kumar