Coronavirus से चीन में गुरुवार को मरने वालों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। इससे एक दिन में 242 लोगों की मौत हो गई है और 15000 नए मामले सामने आए हैं।

बीजिंग (रॉयटर्स)Coronavirus से चीन में मौत की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। इससे गुरुवार को मरने वालों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि एक दिन में 242 लोगों की मौत हो गई है और करीब 15000 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कोरोना वायरस को नियंत्रण में लाने से पहले इससे भी बदतर हो सकती है। हुबेई प्रांत में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को इस वायरस से 242 लोगों की मौत हो गई है। दिसंबर के बाद से यह दैनिक गिनती में सबसे तेज वृद्धि हुई है। इसी तरह, हुबेई प्रांत में मौतों की कुल संख्या अब 1,310 हो गई है।

संख्या कम होने की रिपोर्ट आई थी सामने

इससे पहले 10 फरवरी को इस वायरस से मौतों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई थी, तब एक दिन में मरने वालों की संख्या 103 बताई गई। बता दें कि मौतों में सबसे अधिक वृद्धि की बात ऐसे समय में सामने आई है, जब एक दिन पहले चीन ने एक रिपोर्ट में बताया कि पिछले दो हफ्तों से कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं। बीजिंग के एक वरिष्ठ मेडिकल सलाहकार ने यह भी कहा था कि अप्रैल तक इस वायरस का असर खत्म हो जाएगा। बता दें कि पूरे चीन में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2015 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी तरह, अब नए मामलों में आकड़ा 14,840 तक पहुंच गया है। हालांकि, अधिकारी अभी तक यह पता नहीं कर पाए हैं कि हर दिन मौतों का आकड़ा बढ़ता क्यों जा रहा है। चीन के अलावा इस वायरस का असर अन्य देशों में देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में लोग इससे बीमार हो रहे हैं। इसको देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अंतरराष्ट्रीय जन-स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है।

Posted By: Mukul Kumar