चीन के पूर्वी प्रांत जिआंगसु में 41 वर्ष के एक व्यक्ति में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन एनएचसी ने मंगलवार को कहा कि बर्ड फ्लू के स्ट्रेन एच10एन3 से पहली बार इंसान में संक्रमण का मामला सामने आया है।


बीजिंग (राॅयटर्स)। एनएचसी ने अपने बयान में कहा है कि बुखार तथा अन्य लक्षण दिखने के बाद झेनजियांग शहर के रहने वाले एक व्यक्ति को 28 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसमें कहा गया है कि 28 मई को जांच के बाद उस व्यक्ति में एच10एन3 एवियन इंफ्लूएंजा वायरस का पता चला। हालांकि इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया कि उस व्यक्ति काे संक्रमण कैसे हुआ।बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का जोखिम कमउस व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है तथा जल्दी ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उससे संपर्क में आने वाले अन्य किसी नजदीकी व्यक्ति में संक्रमण का मामला नहीं पाया गया है। एच10एन3 कम रोगजनक है तथा कम घातक है। एनएचसी ने कहा कि पाॅल्ट्री में पाए जाने वाले इस वायरस के स्ट्रेन के बड़े पैमाने पर फैलने का जोखिम बहुत कम है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh