अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के लिए उसे बड़ी कीमत चुकानी होगी। ट्रंप ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दुनिया में कोरोना वायरस महामारी के लिए चीन पर आरोप लगाया।


वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह वीडियो व्हाइट हाउस के ओवल अपने ओवल ऑफिस के बाहर रोज गार्डन से पोस्ट किया। हाल ही में वे मिलिटरी अस्पताल से जानलेवा कोरोना वायरस का इलाज करवा के लौटे हैं। जानलेवा कोरोना वायरस मध्य चीन के शहर वुहान से पिछले साल के अंत में उत्पन्न हुआ और पूरी दुनिया में फैल गया। इसके संक्रमण से दुनिया में अब तक 1,054,674 लोग मारे जा चुके हैं और 36,077,017 संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां जानलेवा वायरस के संक्रमण से 211,793 लोगों की मौत और 7,549,429 संक्रमित हो चुके हैं।चीन के खिलाफ कर चुका है ट्रंप प्रशासन कई कार्रवाइयां
ट्रंप ने वीडियो मैसेज में कहा, 'यह जो भी हुआ है आपकी गलती नहीं है। यह चीन की गलती थी। और चीन ने जो भी इस देश के साथ किया है उसे उसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। उसने दुनिया के साथ जो किया है उसकी बड़ी कीमत वह चुकाने जा रहा है। आप बस इतना याद रखिए। यह चीन की गलती थी।' हालांकि राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि वे क्या कदम उठाने जा रहे हैं। हाल के महीनों में ट्रंप प्रशासन ने चीन के खिलाफ कुछ कदम उठाए थे। इसमें चीन की रूलिंग पार्टी चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया था। ट्रंप और सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पेओ ने दुनिया भर में अपने समकक्षों से चीन के खिलाफ बात की थी।चार दिन बाद मिली ट्रंप को अस्पताल से छुट्टीपिछले सप्ताह 74 साल के ट्रंप और 50 साल की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। राष्ट्रपति को इलाज के लिए वाल्टर रीड नेशनल मिलिटरी मेडिकल सेंटर में भर्ती किया गया था। जबकि फर्स्ट लेडी को व्हाइट हाउस में ही रखा गया था। चार दिनों के बाद सोमवार को ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। बुधवार को व्हाइट हाउस के फाॅरेन अफेयर्स कमेटी ने कोविड-19 को लेकर एक फाइनल रिपोर्ट रिलीज की थी। कांग्रेसमैन ब्रायन मास्ट ने दावा किया, 'चीन ने वायरस पर पर्दा डालने के लिए डब्ल्यूएचओ से लगातार झूठ बोला। जब इसका खुलासा होगा तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।'

Posted By: Satyendra Kumar Singh