विदेशी मुद्रा कोष को मजबूत करने के लिए चीन पाकिस्तान को 2.5 बिलियन डॉलर का लोन देने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है।

इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे में चीन ने पाकिस्तान को उसके विदेशी मुद्रा कोष को मजबूत करने के लिए 2.5 बिलियन डॉलर का लोन देने का फैसला किया है। बता दें कि पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा कोष में 8.12 बिलियन डॉलर रिजर्व है और यह राशि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और वर्ल्ड बैंक (WB) द्वारा रिजर्व के लिए निर्धारित की गई सबसे कम राशि से भी कम है। इतने पैसे में पाकिस्तान केवल सात हफ्तों तक अपने इम्पोर्ट को कवर कर सकता है। यही कारण है कि वर्ल्ड बैंक और एशियाई विकास बैंक पाकिस्तान को किसी भी काम के लिए लोन नहीं दे रहे हैं।
पहले दे चुका है 2 बिलियन डॉलर
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने मीडिया को बताया कि बीजिंग पाकिस्तान को 2.5 बिलियन डॉलर का लोन देगा। बता दें कि चीन अगर 2.5 बिलियन डॉलर पाकिस्तान के खाते में जमा करा देता है तो इस वित्त वर्ष में पाकिस्तान पर चीन का कर्ज 4.5 बिलियन डॉलर हो जाएगा। पिछले साल जुलाई में, चीन ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के खाते में 2 बिलियन डॉलर जमा किए थे। पिछले पांच वर्षों में, चीन आर्थिक संकट के समय में पाकिस्तान का सबसे बड़ा मददगार के रूप में उभरा है। सत्ता में आने के बाद, प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन, सउदी अरब और यूएई का दौरा किया, ताकि आर्थिक तंगी से उभरने के लिए तुरंत लोन की व्यवस्था हो सके। पाकिस्तान ने इन तीन देशों से 14.5 बिलियन डॉलर का लोन हासिल किया।

पूर्व पत्नी जेमिमा ने इमरान खान को दी ऐसे बधाई, कहा मेरे बच्चों के पिता बनेंगे प्रधानमंत्री

इमरान खान के खिलाफ ही सचिन ने खेला था अपना पहला मैच

 

Posted By: Mukul Kumar