पाकिस्तान के इशारे पर चीन ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यूएनएससी में कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की थी लेकिन उसकी चाल नाकाम हो गई। दरअसल विरोध के बाद उसे यूएनएससी में 'कश्मीर पर चर्चा' का प्रस्ताव वापस लेना पड़ा।


यूनाइटेड नेशंस (आईएएनएस)। चीन ने संयुक्त राष्ट्र में 'कश्मीर पर चर्चा' के लिए अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है लेकिन उसके दूत ने दावा किया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के एक पत्र पर 'चर्चा' की स्थिति सदस्यों के बीच जारी है। मंगलवार दोपहर को परिषद की बैठक से पहले, अस्थाई सदस्य यूरोप के राजनयिक ने पुष्टि की कि चीन ने चर्चा के अनुरोध को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि वापसी का मामला चीन के स्थायी प्रतिनिधि झांग जून और अमेरिकी स्थायी प्रतिनिधि केली क्राफ्ट के बीच था, को इस महीने के लिए परिषद के अध्यक्ष हैं। कश्मीर मुद्दे पर 'चर्चा' वाले चीन के प्रस्ताव को वापस लेने में केली क्राफ्ट ने अपनी अहम भूमिका निभाई। बंद दरवाजे के पीछे चर्चा चाहता था चीन


बता दें कि चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बंद दरवाजे के पीछे कश्मीर मुद्दे पर चर्चा चाहता था, जिसका कोई भी रिकॉर्ड नहीं होता है लेकिन ऐसा करने में वह सफल नहीं हो पाया। मीडिया से बात करते हुए चीन के स्थायी प्रतिनिधि झांग जून ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि सुरक्षा परिषद को पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पत्र मिला है। सुरक्षा परिषद की चर्चाएं हुई हैं और वह अभी भी जारी है।' इसके बाद जब रिपोर्टरों ने उनसे पूछा चर्चा का प्रस्ताव क्यों वापस लिया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं कुछ ज्यादा कहने की स्थिति में नहीं हूं।'इस महीने चीन के विदेश मंत्री आ सकते हैं भारतउनके मीडिया ब्रीफिंग से पता चला कि रूस और चीन, उत्तर कोरिया को कुछ प्रतिबंधों से राहत दिलाना चाहते हैं और वॉशिंगटन व प्योंगयांग के बीच फिर से बातचीत को शुरू कराना चाहते हैं। अगर चीन कश्मीर पर चर्चा के लिए प्रस्ताव के साथ आगे बढ़ता, तो वह इस महीने विदेश मंत्री वांग यी द्वारा सीमा मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ वार्ता के लिए भारत की अपेक्षित यात्रा से पहले होता। शुरुआत में सोमवार सुबह राजनयिक सूत्रों ने कहा कि बीजिंग मंगलवार को कश्मीर पर एक बंद दरवाजे के पीछे चर्चा के लिए अनुरोध कर रहा था। लेकिन बाद में अन्य वार्ताएं हुईं जिनके कारण निर्णय आगे नहीं बढ़ पाया।पाक के इशारे पर चीन ने यूएन में एक बार उठाया कश्मीर का मुद्दा, सुरक्षा परिषद में आज होगी इसपर वार्तासदस्य देशों ने कहा, देखना चाहते हैं रिपोर्ट

पाकिस्तान द्वारा दिए गए पत्र का उल्लेख करते हुए झांग ने कहा कि भारत ने पांच सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर बाड़ के कुछ हिस्सों को हटा दिया है और सीमा पर ब्रह्मोस, एंटी टैंक और अन्य मिसाइलों को तैनात कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि जब चीन ने कश्मीर पर चर्चा के लिए अपना प्रस्ताव के लिए परिषद के कुछ सदस्यों से पत्र के साथ संपर्क किया, तो उन्होंने जवाब दिया कि वे भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह की रिपोर्ट देखना चाहते हैं।

Posted By: Mukul Kumar