यह अजीबोगरीब वाकया चीन के एक चिड़ियाघर में हुआ जहाँ एक 'अफ्रीकी शेर' दर्शकों के सामने भौंकने लगा. दरअसल एक कुत्ते को बतौर 'शेर' दर्शकों के सामने खड़ा कर दिया गया था लेकिन आख़िरकार इसकी पोल खुल ही गई.


चीन के सरकारी अखबार ‘बीजिंग यूथ डेली’ ने खबर दी है कि हेनान प्रांत के एक चिड़ियाघर में दर्शकों की दिलचस्पी वाले जानवरों की जगह आम तौर पर दिखने वाले जानवर रख दिए गए थे.अखबार ने वहाँ आई एक महिला के हवाले से लिखा है कि वह अपने बेटे को जानवरों की अलग-अलग आवाज़ सुनवाना चाहती थी और जब उन्होंने अपने बेटे को एक जानवर की इशारा करते बताया तो वह भौंकने लगा.दिलचस्प बात यह थी कि उस जानवर को 'अफ्रीकी शेर' का नाम दिया गया था. लेकिन वह जानवर असल में तिब्बती नस्ल का एक कुत्ता था जिसके बाल बेहद लंबे और बड़े थे.लियु नाम की इस महिला ने बताया, "चिड़ियाघर ने हमारे साथ साफ तौर पर धोखा किया है. वे कुत्तों को शेर के भेस में पेश कर रहे थे."प्रवेश शुल्क
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस चिड़ियाघर में प्रवेश के लिए 15 युआन यानी लगभग 150 रुपए का टिकट लिया जाता है.


बात सिर्फ कुत्ते को शेर के तौर पर पेश करने तक ही सीमित नहीं थी. तीन और जानवरों के साथ भी ऐसी ही गड़बड़ी की गई. दो चूहों को साँप के बिल में रखा गया था जबकि एक सफेद लोमड़ी को तेंदुए की माँद में और एक कुत्ते को भेड़िये के बाड़े में.पार्क के पशु विभाग के प्रमुख लियु सुया ने अखबार को बताया उनके चिड़ियाघर के पास शेर है लेकिन उसे प्रजनन के लिए ले जाया गया था और उसकी जगह पर रखा गया कुत्ता एक कर्मचारी का था.लियु सुया के मुताबिक उस कुत्ते को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से चिड़ियाघर में रखा गया था.ट्विटर के चीनी संस्करण सिना वीबो के इस्तेमाल करने वालों ने चिड़ियाघर का खूब मजाक उड़ाया गया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh