- शहर में प्रतिबंधित है चाइनीज मांझा, फिर भी बिक रहे खुलेआम

- पत्नी के लिए दवा लेने जा रहे थे प्रोफेसर इनाम अली

बरेली : चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है। फ्राईडे को बरेली कॉलेज के प्रोफेसर इसकी चपेट में आ गए, जबकि दो अन्य थर्सडे को घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों की हालत अब ठीक है।

अचानक से सामने आया मांझा

ईनाम अली बरेली कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनकी पत्नी साजिया सिविल लाइन्स स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। ईनाम अली पत्नी के लिए दवा लेने बाइक से निकले थे। वह अस्पताल के गेट के पास ही पहुंचे थे कि तभी उनकी गर्दन में चाईनीज मांझा फंस गया। तुरंत खून निकलने लगा। गिरने से उन्हें चोट भी लगी। पास में मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए। अब वह ठीक हैं।

गर्दन से रगड़कर निकला मांझा

वहीं, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुर्खाबान खाना की रहने वाली हर प्यारी देवी थर्सडे को अपनी बहन के साथ पैदल जा रहीं थी। इसी बीच त्रिवटीनाथ मंदिर के पास चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में उलझ गया, जब तक वह कुछ समझ पातीं, मांझा रगड़ता हुआ निकल गया। इससे वह वहीं गिर गईं। उनकी लहूलुहान हो गई। वह दर्द से तड़पने लगीं। लोगों की हेल्प से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

हार्टमन पुल पर हुई घटना

अशरफखां छावनी निवासी अफताब हुसैन हार्टमन पुल से बाइक से गुजर रहे थे। इसी बीच अचानक उनके सामने चाइनीज मांझा गया। जब तक वह बचते उनकी गर्दन में मांझा फंस गया। उनकी नाक पर भी चोट पहुंची है। रोड किनारे जाकर वह खड़े हुए। उन्हें अस्पताल जाना पड़ा।

Posted By: Inextlive