यूं तो दुनिया का हर एक देश और उसके लोग खुद को किसी न किसी मामले में वर्ल्‍ड में बेस्‍ट मानते हैं लेकिन सच्‍चाई कई बार इसके बिल्‍कुल उलट होती है। अमेरिका के लोग कहते हैं कि हम सबसे तेज और आगे हैं तो चीन और भारत वाले भी खुद को सबसे आगे साबित करने के लिए कोई न कोई जुगाड़ ढूंढ ही लाते हैं। वैसे इस लड़ाई का अंत भले ही न हो लेकिन आज दो ऐसे सुबूत हमारे हाथ लगे हैं जिन्‍हें देखकर एक बात तो साबित हो ही जाएगी कि स्‍पीड के मामले में चीन और जापान की महिलाओं का कोई मुकाबला नहीं है। तो चलिए देखते हैं ये प्रूफ।

चीन की महिला ने नोट गिनने में मशीन को पीछे छोड़ा
चीन के शैनडॉन्ग प्रोविंस की रहने वाली वाली एक महिला कैशियर ने अपनी स्पीड से पूरी दुनिया को अचरज में डाल दिया है। इन मैडम ने नोट गिनने के मामले में कैश काउंटिंग मशीन को पीछे छोड़ दिया है। इन्होंने अलग अलग वैल्यू वाले 550 युआन नोट्स को सिर्फ 77 सेकेंड में गिनकर रिकॉर्ड बना दिया है। इस महिला कैशियर का नोट गिनने का तरीका इतना शानदार है कि आप बस देखते ही रह जाएंगे।

 

पाकिस्तान की यह ग्लैमरस महिला पायलट इंटरनेट पर उड़ा रही है सबके होश, देखिए तस्वीरें

जापान की फास्टेस्ट स्टैम्पिंग लेडी
चीन की वो लेडी कैशियर ही सबसे फास्ट नहीं है, बल्कि जापान के एक सरकारी ऑफिस में काम करने वाली महिला भी स्पीड के मामले में शायद सबसे तेज है। इन्होंने 18 सेकेंड में 100 स्टाम्प पेपर पर मोहर लगाकर मशीन को भी पीछे छोड़ दिया है। इनकी स्पीड तो वाकई जानदार है। इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं ये महिला कितनी स्पीड से हाथ चलाती है कि उसे ठीक से देख पाना भी पॉसिबल नहीं है।

 

हर महीने ये बच्ची ऐसे कमाती है 76 लाख रुपए

खूबसूरत दिखने के लिए मधुमक्खियों का डंक, जानें अजीबोगरीब ब्यूटी टिप्स

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra