अमेरिका में एक चीनी एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। वह स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका में इंजीनियर्स और वैज्ञानिकों की जासूसी कर रहा था।

वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिकी जांच ब्यूरो एफबीआई ने 27 वर्षीय 'जी चाकुन' नाम के एक चीनी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। जांच ब्यूरो का आरोप है कि चाकुन, स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका आया था और देश में चीन के लिए जासूसी करता था। अमेरिकी अदालत में दायर हुए केस के मूताबिक, जी चाककुन, शिकागो में रहता था और वह जियांग्सु प्रांत में चीन के लिए कार्य करने वाले राज्य सुरक्षा मंत्रालय (एमएसएस) में एक उच्चस्तरीय खुफिया अधिकारी के रूप में काम करता था।
कॉन्ट्रैक्ट पर रक्षा विभाग में करते थे काम
शिकायत के मुताबिक, जी को चीनी खुफिया विभाग द्वारा अमेरिकी रक्षा विभाग में काम करने वाले आठ लोगों की हर एक गतिविधि की जानकारी देने का काम सौंपा गया था। ख़बरों के मुताबिक, जिन व्यक्तियों की जी जासूसी कर रहा था, उनमें चीनी नागरिक शामिल थे और वे अमेरिका के रक्षा विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर इंजीनियर और वैज्ञानिकों के रूप में काम कर रहे थे। शिकायत के मुताबिक, जी का जन्म चीन में हुआ था और वो शिकागो में इलिनॉइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का अध्ययन करने के उद्देश्य से 2013 में एफ -1 वीजा पर अमेरिका आया था।

अमेरिका में ट्रंप और जापानी पीएम आबे ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर की चर्चा

अमेरिका : नाव दुर्घटना में मारे गए 17 लोगों में से 9 थे एक ही परिवार से

Posted By: Mukul Kumar