एप्‍पल एक बार फिर अपने ब्रांड नेम को लेकर सुर्खियों में है लेकिन उसकी वजह कोई नया फोन लॉन्‍च होना नही है। वजह है एप्‍पल का कोर्ट में अपने ट्रेडमार्क को लेकर हारना। एक चाइना की कंपनी ने एप्‍पल को कोर्ट में हरा दिया है। कंपनी अब मार्केट में आईफोन के ब्रांड वॉलेट बेच सकती है।


आईफोन ट्रेडमार्क यूज कर रही है चाइनीज कंपनीआई फोन ब्रांड सिर्फ एप्पल से ही संबंधित नहीं है एक और टेक कंपनी है जो आईफोन ट्रेंड मार्क का प्रयोग अपने सामान को बेचने में कर रही है। एप्पल ने 2002 में इलेक्ट्रिकल और वैज्ञानिक उपकरोणों के लिए आईफोन ट्रेड मार्क एप्लाई किया था जो 2013 में एप्रूव भी हो गया। बीजिंग बेस्ड एक टेक कंपनी शिनटोंग टिऐंडी टैक्नॉलजी ने आईफोन ट्रेडमार्क को प्रयोग करना शुरु किया। कंपनी लैदर गुड्स बनाने में आईफोन ट्रेडमार्क का प्रयोग करती है।एप्पल को चाइनीज कंपनी ने 2 बार कोर्ट में हराया
एप्पल ने चाइनीज कंपनी से ट्रेडमार्क के लिए फिर से लडाई लड़ी और कहा कि चाइनीज कंपनी ट्रेडमार्क लॉ तोड़ रही है। लेकिन ट्रेडमार्क कार्यालय ने बताया कि ट्रेडमार्क आईफोन उस समय वैध था क्योंकि आईफोन ब्रांड प्रमुख नहीं था जब ट्रेडमार्क दायर किया गया था। एप्पल ने ट्रेड मार्क के लिए लड़ाई लड़ी पर वो बीजिंग की इंटरमीडिएट कोर्ट में हार गया। फिर वो बीजिंग हाईकोर्ट में फिर से हारे। अब आप आईफोन के लीगल ब्रांड बैग्स और केस खरीद सकते हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra