चीन में सोमवार को एक बहुत बड़ा विमान हादसा हो गया है। इमरजेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने बताया कि विमान में 132 यात्री सवार थे। दुर्घटना दक्षिणी गुआंग्शी के झुआंग क्षेत्र में हुई।


बीजिंग(पीटीआई)। सरकारी शिन्हुआ मिडिया एजेंसी ने सोमवार को बताया कि चीन ईस्टर्न एयरलाइंस के बोइंग 737 विमान की दुर्घटना हो गई है। दुर्घटना वुझोउ शहर के तेंग्ज़ियान काउंटी में हुई। विमान के क्रैश होने के कारण पहाड़ में आग लग गई। साथ ही चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनी एक वेबसाइट में बताया कि 132 यात्रियों में से 123 यात्री हैं और नौ करू मेंबर शामिल हैं। फिलहाल इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि रेस्‍क्‍यू टीम दुर्घटना स्‍थल पर पहुंच गई है। समय पर नहीं पहुंचा विमान
हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग ने समाचार पोर्टल द पेपर के हवाले से लिखा कि गुआंगझोउ के बैयुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक स्टाफ सदस्य के अनुसार कुनमिंग से ग्वांगझू के लिए MU5735 विमान ने उड़ान भरी। लेकिन वह अपने समय पर नहीं पहुंची। विमान ने कुनमिंग से दोपहर 1.10 बजे उड़ान भरी थी, और 2.52 बजे ग्वांगझू पहुंचने वाली थी लेकिन अब बैयुन हवाई अड्डे के ऐप पर "पहुंच से बाहर" बता रहा है। 2010 में हुई थी आखिरी दुर्घटना


दुर्घटना के बाद विमान कि सोशल मीडिया में वीडियो और तस्वीरें पोस्‍ट होने लगी है। जिसमें एक पहाड़ी से धुआं और जमीन पर मलबा दिखाई दे रहा था। चाइना ईस्टर्न चीन के तीन प्रमुख एयर कैरियर में से एक है। एक सिविल एविएशन के अधिकारी झू ताओ ने बताया कि 19 फरवरी तक चीन की एयरलाइनों ने लगातार 100 मिलियन घंटे से अधिक सुरक्षित उड़ान का रिकार्ड दर्ज किया था। आखिरी दुर्घटना 2010 में हुई थी, जब हेइलोंगजियांग प्रांत के यिचुन में एक विमान कि दुर्घटना हो गई है , जिसमें 42 लोग मारे गए थे।

Posted By: Kanpur Desk