चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने लद्दाख के चुमार में मौजूद चीनी सैनिकों को आदेश दिया है कि वे तुरंत अपनी पोजिशंस पर वापस लौटें. राष्‍ट्रपति के इस संदेश को चीनी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.


चीनी सैनिकों को वापसी का आदेशचीन के प्रेसीडेंट ने अपने सैनिकों को आदेश किया है कि वे तुरंत अपनी चौकियों पर वापस लौटें. इस आदेश को चीनी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. इस संदेश में राष्ट्रपति ने अपने सैनिकों को अपनी पोजिशंस पर वापस आने को कहा है. इसके साथ ही यह कहा गया है कि आदेश का तुरंत पालन किया जाए और पालन होने के बाद मंत्रालय को अपडेट भी किया जाए. मोदी ने दिया था आश्वासनपीएम मोदी ने इस बारे में कहा था कि उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस बारे में आश्वासन मिला था जिसमें चुमार से चीनी सैनिकों के वापसी शामिल थी. हालांकि लद्दाख में अभी भी चीनी सैनिकों और भारतीय जवानों के बीच में टकराव की स्थिति बनी हुई है. गौरतलब है कि दोनों देशों के जवान अपनी पोजिशंस से टस से मस नही हुए हैं.


पीएलए ने भारतीय सीमा में गाढ़े तंबू

भारत और चीन के बीच सीमा पर टकराव की स्थिति तब और बढ़ गई जब चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में अपने तंबू गाढ़ दिए. गौरतलब है कि चीनी सेना के हैलिकॉप्टर्स ने खाने-पीने की सामग्री भी जमीन पर गिराई जिसे चीनी सैनिकों ने अपने तंबुओं में रख लिया. दरअसल पीएलए के सैनिकों को पॉइंट 30 आर के पास देखा गया है जो सामरिक रूप से अहम है. इसके अलावा चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना से एक साथ पीछे हटने को कहा था लेकिन भारतीय थलसेना इस इलाके पर नजर रखना चाहती है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra