- कपड़ा खरीदकर घर जा रहा था व्यापारी

- आनन-फानन में कराया निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती

Meerut: डीएम के आदेश के बावजूद भी चाइनीज मांझे पर रोक नहीं लग सकी है। वसंत पंचमी के मौके पर एक कपड़ा व्यापारी की बाइक से जाते समय चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई। जिसे आनन-फानन में पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडि़त ने घटना की तहरीर थाने में दी है

ये है मामला

भावनपुर थानाक्षेत्र के जई गांव निवासी गफ्फार एक कपड़ा व्यापारी है। बुधवार को वह कपड़ा खरीदने के लिए सूरजकुंड पर आए हुए थे। कपड़ा लेने के बाद वह बाइक से अपने गांव जेई जा रहे थे। गढ़ रोड़ पर मेडिकल क्षेत्र के सर्वेश विहार में क्षेत्र में अचानक वह चाइनीच मांझे की चपेट में आ गए और उनकी गर्दन कट गई। जिसके देखते हुए आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में व्यापारी को गढ़ रोड स्थित समर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर व्यापारी की हालत गंभीर है।

चाइनीज मांझे से गर्दन में जख्म होने की तहरीर है। चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश हैं।

-धर्मेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी मेडिकल

Posted By: Inextlive