चीन की एक टेक्‍नोलॉजी कंपनी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल कंपनी ने अपने ऑफिस में मेल वर्कर्स को मोटीवेट करने के लिए 'चियरगर्ल्‍स' की भर्ती शुरु कर दी है। यह लड़कियां मेल वर्कर्स का पूरी तरह से मनोरंजन करेंगी।

प्रोग्रामिंग चियरलीडर्स बढ़ाएंगी उत्साह
आपने अभी तक चियरलीडर्स को फुटबॉल, क्रिकेट और अन्य स्पोटर्स इवेंट में ही देखा होगा। लेकिन अगर ऑफिस में काम की थकान उतारने चियरलीडर्स आ जाएं, तो कैसा लगेगा, जी हां यह सच है। चीन में छपी एक खबर के मुताबिक, एक टेक कंपनी अपने ऑफिस में सुंदर और स्मॉर्ट लड़कियों की भर्ती कर रहा है। यह लड़कियां 'प्रोग्रामिंग चियरलीडर्स' के अंतर्गत आएंगी और इनका काम ऑफिस में मौजूद मेल वर्कर्स का उत्साह बढ़ाना होगा।

क्या-क्या करेंगी यह लड़कियां
चाइना की सोशल वेबसाइट्स पर ट्रेंड कर रहीं यह 'चियरगर्ल्स' सिर्फ पुरुषों को मोटीवेट करने के लिए ही आईं है। यह उनके साथ बातचीत करेंगी, इसके बाद काम खत्म होने के बाद पिंग-पांग भी खेलेंगी। इनका मुख्य उद्देश्य पुरुषों के लिए मस्तीभरा माहौल उपलब्ध कराना होगा। यही नहीं, जो मेल वर्कर्स सुबह खाना खाकर नहीं आते हैं, तो यह लडकियां उनके लिए ब्रेकफॉस्ट भी लेकर आएंगी। इसके अलावा 'चियरगर्ल्स' पुरुषों को सोशल एक्टीविटीज में भी हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। इसके लिए वह फन एक्टीविटी से लेकर सिंगिंग जैसे हल्के-फुल्के मनोरंजन का आयोजन करेंगी।
Courtesy : www.dailymail.co.uk

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari