एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों की ताजा झड़प को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीनी सैनिकों ने कभी भी एलएसी पार नहीं किया है। हालांकि भारत का कहना था कि चीनी सैनिकों ने ताजा झड़प के दौरान यथास्थिति बदलने की कोशिश की थी जिसे पहले से सतर्क भारतीय सैनिकों ने रोक दिया।


बीजिंग (राॅयटर्स)। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'चीनी सीमा पर तैनात सैनिकों ने कभी भी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलएसी) क्राॅस नहीं कया है।' एलएसी पर भारत-चीन के सैनिकों की ताजा झड़प के बाद चीन की ओर से यह बयान सामने आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने साेमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ग्राउंड के हालात पर दोनों ओर से बातचीत हो रही है।भारतीय सेना ने कहा चीनी सैनिकों की ओर से मूवमेंटविवादित सीमा पर दोनों देश के सैनिकों के बीच एक ताजा झड़प को लेकर भारतीय सेना ने अपने बयान में सोमवार को कहा था कि पिछले सप्ताह के अंत में चीनी सैनिकों की तरफ से सैन्य मूवमेंट हुई। एलएसी पर चीनी सैनिकों द्वारा यथास्थिति को बदलने का असफल प्रयास किया गया था। पहले से मुस्तैद भारतीय सैनिकों ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh