पिछले दिनों चीन में एक अजीबो गरीब हादसा पेश आया जब पूर्वी चाइना के गांव के लोगों ने हजारों की तादात में चूजों को लूट लिया और स्‍थानीय पुलिस चाह कर भी उन्‍हें रोक नहीं पायी।

पोल्ट्री फार्म के लिए चूजों से भरा ट्रक पलटने से हुआ हादसा
असल में चीन के पूर्वी इलाके से एक पोल्ट्री फार्म का करीब 10000 चूजों से भरा एक ट्रक अचानक बीच सड़क में पलट गया। ये ट्रक पोल्ट्री फार्म से चूजों को दूसरी जगह डिलीवरी देने जा रहा था, जब एक्सप्रेस वे पर ये हादसा हुआ। वहां पहुंची ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने फौरन एक्सप्रेस वे को ब्लॉक कर दिया ताकि वहां से गुजरने वाली कारें चुजों को कुचल ना पायें। 

गांव वोलों जी भर के लूटे चूजे
अब कारों और दूसरे वाहनों से तो कुचलने बच गए चूजे पर पास के गांव वालों से उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे में किसी भी इंसान को कोई खास चोट नहीं आयी पर इससे पहले की ट्रक को संभाला जाता और चूजों को किसी और वाहन पर लादा जाता ये नन्हें जीव अचानक मिली आजादी का मजा लेते हुए इधर उधर भागने लगे। इसके साथ ही खबर मिलते ही गांव वाले अपने थैलोंए डिब्बों और डलियों के साथ वहां पहुंचने लगे और जिसको जितना मौका मिला उतने चुजे उठा लिए। यहां तक कि कुछ लोग तो और कुछ नहीं तो अपनी टीशर्ट में चूजे भर कर ले गए। देखते देखते हजारों की तादात में लोग चूजे चुरा ले गए।

पुलिस खड़ी देखती रह गयी
अभी तक ये तो पता चहीं चला कि कुल कितने चूजे चोरी हुए पर इस लूट में पुलिस बिचारी असहाय सी चोरी देखती रह गयी क्योंकी इससे पहले की वो सिचुएशन कर पाती इधर उधर भागते चूजों को समेट की कोई स्कीम सोचती गांव वाले लूट के लिए अटैक कर चुके थे। अभी तक नुकसान सही जानकारी नहीं मिली है पर पता चला है कि ट्रक में कुल 50,000 Yuan यानि £5,000 के चूजे ट्रक में मौजूद थे। दरसल चिकन चीन में सबसे पसंदीदा प्रचलित खाद्य है और मुफ्त में मिल रहे अपने फेवरेट फूड को कौन छोड़ता है। इस तरह के हादसे चीन के विभिन्न इलाकों में पहले भी हो चुके हैं और जम कर लूट हुई है।  

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth