चिनूक हेलीकाॅप्टर शनिवार की सुबह केदारनाथ धाम पहुंचा। अचानक लैंडिंग से धाम में मौजूद श्रद्धालु अचरज में पड़ गए। इस लैंडिंग को सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


देहरादून (ब्यूरो)। समुद्रतल से करीब 3584 ऊंचाई पर स्थित केदारधाम में शनिवार सुबह-सुबह एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर चिनूक की गूंज सुनाई दी। इसी बीच करीब 8.30 बजे केदारनाथ धाम में तैयार हेलीपैड पर चिनूक हेलीकॉप्टर ने लैंड किया।लैंडिंग से श्रद्धालु पड़े अचरज मेंअचानक चिनूक के लैंडिंग पर यहां मौजूद श्रद्धालु अचरज में पड़ गए। बाद में मालूम चला कि चिनूक हेलीकॉप्टर वर्ष 2018 में एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसी हेलीकॉप्टर के मलबे को ले जाने के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम पहुंचा।एमआई-17 हो गया था क्रैशदो वर्ष पहले एमआई-17 चमोली के गौचर एयरपोर्ट से राज्य के सिंचाई विभाग का कुछ हैवी सामान ले जा रहा था, इसी दौरान वह क्रैश हो गया। जानकार बता रहे हैं केदारनाथ में चिनूक हेलीकॉप्टर के सक्सेस लैंडिंग को सामरिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा सकता है।dehradun@inext.co.in

Posted By: Dehradun Desk