- पुणे से आये एक्सपर्ट्स ने लगाये ट्रैफिक सिग्नल में नये चिप, कई सिग्नल करने लगे काम

- डीजे आई नेक्स्ट ने चिप जलने की न्यूज पब्लिश कर ऑफिसर्स का खींचा था ध्यान

VARANASI

सिटी के कई चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत ने बनारसियों को सुधारा ही था कि अचानक से सभी सिग्नल बंद हो गए। डीजे आई नेक्स्ट ने ट्रैफिक सिग्नल्स के बंद होने की पड़ताल की तो इसमे लगे चिप के गर्मी में जल जाने का पता चला। जिसे पब्लिश कर जब इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया तो पुणे से एक्सपर्ट की टीम को इन खराब सिग्नल्स को ठीक करने का जिम्मा सौंपा गया। जिसकी जांच कर बुधवार को सिग्नल में चिप लगाया गया।

जल गए थे चिप

दरअसल गर्मी ज्यादा पड़ने पर रथयात्रा, पुलिस लाइन, तेलियाबाग और कचहरी पर लगे ट्रैफिक सिग्नल्स में लगी चिप जल गई थी। जिसके कारण पूरा सिस्टम ही ठप हो गया था। खबर पब्लिश होने के बाद एसएसपी नितिन तिवारी ने खुद इसे संज्ञान में लिया और सिग्नल्स को दुरुस्त कराने के लिए पुणे (महाराष्ट्र) से टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई। इस टीम के मेम्बर्स ने बुधवार को इन खराब पड़े सभी सिग्नल्स की चिप चेंज करने के साथ इनको और भी एडवांस कर दिया है। एसएसपी के मुताबिक अब गर्मी में न ही चिप जलेगी और इनको जरुरत पड़ने पर मैनुअल भी चलाया जा सकेगा। बाकि खराब और बंद पड़े मलदहिया, गिरजाघर चैराहा, गोदौलिया चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल्स को भी एक सप्ताह में दुरुस्त करने का दावा एसएसपी ने किया है।

Posted By: Inextlive