-डालनवाला थाना क्षेत्र का है पैसों की ठगी का मामला

-डालनवाला पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

DEHRADUN : डालनवाला थाना क्षेत्र के तहत चिट फंड के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला समाने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डालनवाला थाने से मिली जानकारी के अनुसार गुरुचरण अरोड़ा, पुत्र स्वर्गीय रोशनलाल निवासी नानक विहार चंदन नगर ने गुलशन कुकरेजा पुत्र महेन्द्र कुकरेजा निवासी साकेत कॉलोनी, कैनाल रोड, बॉबी कुकरेजा पत्‍ि‌न गुलशन कुकरेजा और संजीव कुकरेजा के खिलाफ धारा ब्0म् के तहत एफआईआर दर्ज की है।

रकम जमा करने वाला ही गायब

जानकारी के अनुसार चिट फंड के नाम पर कमेटी काफी लंबे समय से चल रही थी। इसमें क्षेत्र के कई लोग शामिल थे। हर व्यक्ति द्वारा एक निश्चित धनराशि चिट-फंड के मुख्य कार्यकर्ता को दी जाती थी। जिसके बाद किसी भी सदस्य को रुपए की आवश्यकता होने पर उसे रकम दी जाती थी। चिट फंड जैसी कमेटी विश्वास पर चलती है, जिसमें अधिकतर परिचित व्यक्ति ही इसके मेंबर होते हैं। मुश्किल समय पर जरूरत मंद सदस्य के लिए यह कमेटी मददगार साबित होती है, लेकिन यहां उल्टा हुआ रकम जमा करने वाले ही गायब हो गए। कमेटी में कई लोग शामिल थे जिन्होंने पैसा लगाया था। डालनवाला एसओ अनिल जोशी ने बताया कि मामले के हर पहलू को देखा जा रहा है। फिलहाल जांच चल रही है।

Posted By: Inextlive