Gorakhpur : जीबीटीयू काउंसिलिंग में च्वॉइस लॉक की प्रॉब्लम थर्सडे को भी बरकरार रही. लगातार तीसरे दिन भी बीटेक कैंडिडेट्स को च्वॉइस लॉक की फैसिलिटी न मिलने से वह काफी परेशान रहे. कैंडिडेट्स इसे लेकर लगातार काउंसिलिंग सेंटर्स पर बात कर रहे हैं लेकिन उनकी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो रही. थर्सडे को एसईई यूपीटीयू की वेबसाइट पर एमसीए बीऑर्क और बीएचएमसीटी कैंडिडेट्स के लिए ही च्वॉइस लॉक का ऑप्शन आना शुरू हुआ.


70 हजार रैंक तक हुआ वेरिफिकेशनथर्सडे तक एसईई की 70 हजार रैंक तक के कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन हो चुका है। इनमें बीटेक के साथ ही अन्य स्ट्रीम्स के कैंडिडेट्स भी शामिल हैं। लेकिन कैंडिडेट्स को च्वॉइस लॉक की फैसिलिटी मिलनी शुरू नहीं हो पाई है। इस बारे में काउंसिलिंग के डिप्टी कोऑर्डिनेटर डॉ। मनीष गौढ़ ने बताया कि वह लोग लगातार इस प्रॉब्लम को लेकर एनआईसी से बात कर रहे हैं। जल्द ही यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।आगे भी आ सकती है प्रॉब्लम
च्वॉइस लॉक खुलने में डिले होने से एक प्रॉब्लम आगे भी आ सकता है। जैसे ही च्वॉइस लॉक ओपन होगा तो एक साथ हजारों कैंडिडेट्स कॉलेज सेलेक्शन करेंगे। इससे सर्वर पर लोड बढ़ेगा और ऐसे में कैंडिडेट्स को सर्वर डाउन होने से भी प्रॉब्लम हो सकता है। अगर च्वॉइस लॉक टाइमली शुरू हो जाता तो 9 जुलाई से ही कालेज सेलेक्शन होने लगता और कैंडिडेट्स डिवाइड हो जाते।

Posted By: Inextlive