Hand bag खरीदते वक्त क्या आप सोचती हैं कि वो आपके figure को suit कर रहा है या नहीं. अगर नहीं तो इन tips को follow कर अपने according best bag select कर सकती हैं.


सही साइज का बैग आपके फिगर फ्लॉज से लोगों का अटेंशन डायवर्ट कर सकता है.For pear shape figureअगर आपका फिगर पियर शेप है यानी लोअर पार्ट अपर पार्ट से ज्यादा हेवी है तो शॉर्ट स्ट्रैप वाला छोटा पर्स अपने लिए चूज करें. यह आपके अंडर आर्म के नीचे वाले एरिया को परफेक्टली कवर करेगा और लोगों के अटेंशन को नीचे के बजाय ऊपर की तरफ डायवर्ट कर देगा. For apple shape figureअगर आपकी बॉडी का अपर पार्ट थोड़ा हेवी है तो एक बड़ा बैग जिसके स्टैप्स भी लंबे हों सेलेक्ट कर सकती हैं. For a sleek bodyपतली और स्लीक बॉडी स्ट्रक्चर वाली गल्र्स के लिए बड़े बैग्स लेना आइडियल रहेगा क्योंकि ये आपकी पतली बॉडी को थोड़ा ब्रॉड दिखाने में हेल्प करते हैं. For a heavy body
हेवी बॉडी वॉली गल्र्स को ऐसा बैग लेना चाहिए जो लोगों का अटेंशन ग्रैब कर सके. इनके लिए छोटे बैग्स जो कलरफुल और अट्रैक्टिव हों ठीक रहेंगे. इस तरह से आप लोगों के अटेंशन को बॉडी के बजाय अपने बैग की तरफ डायवर्ट कर सकती हैं. For a perfect hour-glass figureजिन गल्र्स या विमेन का फिगर परफेक्ट है, उन्हें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं. वे किसी भी तरह का बैग कैरी कर सकती हैं.

Posted By: Surabhi Yadav