Allahabad : ज्यादातर लोग दीपावली के मौके पर अपने घर को नया लुक देते हैं. फिर चाहे वह बदलाव डेकोशन के थ्रू किया गया हो या फिर घर पर पेंट कराकर. ये बदलाव आपको जितना अच्छा लगता है उतना ही ये दूसरों को भी अट्रैक्ट करता है. खासतौर पर घर का कलर. आपके घर का कलर ही आपकी पर्सनैलिटी को भी आईडेंटीफाई करता है. तो इस दिवाली अगर आप अपने घर को पेंट करवाने की सोच रहे हैं तो फेमस डिस्टेंपर सेलर बता रहे हैं कि कौन-कौन से कलर्स इन दिनों ट्रेंड में हैं जो आपके सपने के घर को यूनिक व अट्रैक्टिव रूप दे सकते हैं.

नए colour का है trend
एक समय था जब लोग घर को कलर करने के लिए पर्पल, ब्लू, यलो डिस्टेंपर को प्रिफरेंस देते थे। और अमूमन हर दूसरे घर में यही कलर देखने को मिलते थे। बट अब लोगों की च्वाइस बदलती जा रही है, तो ऐसे में मार्केट में भी उनकी पसंद के कलर अवेलेबल हैं। साथ ही लोग कई शेड्स में घरों को पेंट करवा रहे हैं। मतलब एक ही रूम में कई शेड्स देखने को मिल जाएंगे। भले ही कमरे का एसेसरीज, और कर्टेन वगैरह न चेंज किया जाए, बट ये एक्सपेरिमेंट ही घर को अलग और नया लुक देने के लिए काफी है।

For a right selection

एक्सपर्ट के मुताबिक भरे कमरे को खाली दिखाने व खाली कमरे को भरा दिखाने में भी कलर्स का बहुत बड़ा रोल होता है। अगर कहीं गलती से भी गलत कलर सेलेक्ट कर लिया तो कहीं-न-कहीं मन में यह बात आएगी कि कहीं कोई कमी सी रह गई है। इसलिए छोटे कमरे के लिए लाइट शेड का ही यूज करें। वैसे व्हाइट और न्यूट्रल शेड इन दिनों ट्रेंड में हैं। साथ ही यह रंग स्पेस ज्यादा दिखने में भी हेल्पफुल होते हंैं।

कर सकते हैं experiment
वैसे तो हर पेंट व डिस्टेंपर शॉप में ब्रॉशर होते हैं। कस्टमर्स इन ब्रॉशर में दिए कलर्स का यूज भी करते हैं। लेकिन अकसर उनकी शिकायत होती है कि जो कलर ब्रॉशर में दिखाया जाता है। वो शेड उन्हें नहीं मिल पाता। तो ऐसे में कस्टमर्स की इस शिकायत को दूर करने के लिए साफ्टवेयर्स का भी यूज किया जा रहा है। इस साफ्टवेयर के जरिए पहले सिस्टम पर कई कलर को मिक्स किया जाता है। उसके बाद जो कलर निकल कर आता है, अगर वो कस्टमर्स को पसंद हैं तो मशीन में कई कलर के मिक्सचर से वो कलर बनाया जाता है।
Wall में designs का भी है बढ़ रहा है चलन
 इन दिनों जहां नए कलर्स ट्रेंड में हैं, वहीं वॉल्स में डिजाइंस को भी प्रिफरेंस दी जा रही है। तो आप भी इस ट्रेंड को कैरी कर सकते हैं। बट एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि ये डिजाइंस एक्सपर्ट से बनवाएं ।

इस दिवाली डोर और विंडोज का भी रखे ध्यान
एक्सपटर््स की मानें तो कई बार ऐसा होता है कि लोग घर को तो पेंट करवा लेते हैं लेकिन, विंडोज और डोर की तरफ ध्यान नहीं देते। जोकि गलत है। क्योंकि इन्हें इग्नोर करके आप अपनी मेहनत और पैसे का वेस्ट करते हैं। तो इस दिवाली अगर आप घर पेंट करवाने की सोच रहे हैं तो डोर और विंडोज पर भी ध्यान दें।
Windows  और door paint का भी है नया trend
एक समय था जब लोग विडोज और डोर को वुड कलर से ही पेंट करवाते थे बट इस बार इन्हें नया क्लेवर देने के लिए मार्केट में मौजूद हैं नए एक्सपेरिमेंट्स। जी हां डोर और विंडोज में भी डिजाइंस बनवाएं जा रहे हैं जो काफी अट्रैक्टिव हैं। साथ ही घर को चार चांद भी लगाएंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
-वाटर प्रूफ कलर का ही करें यूज
-अगर आप कोई नया कलर ट्राई करना चाहते हैं तो एक बार जरूर मार्केट में अवेलेबल साफ्टवेयर के जरिए इसे चेक कर लें।
Reported by Mohini Singh

Posted By: Inextlive