-बादशाही मंडी की प्रचीन मंदिर से दान पात्र समेत चढ़ावे के आभूषण सहित अन्य सामान समेट ले गए चोर

ALLAHABAD: चोरों को भगवान का भी खौफ नहीं है। मंगलवार रात बादशाही मंडी मोहल्ले में स्थित प्रचीन गणेश भगवान की मंदिर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। मंदिर में रखे दान पात्र व चढ़ाए गए आभूषण सहित अन्य कीमती समान लेकर चंपत हो गए। सुबह मंदिर में चोरी की जानकारी होने पर आक्रोशित व्यापारियों ने सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पहुंची कोतवाली पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ताला तोड़ कर मंदिर में घुसे चोर

कोतवाली क्षेत्र के बादशाही मंडी मोहल्ले में भगवान गणेश की प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर के प्रति क्षेत्रीय लोगों में अटूट आस्था है। मंगलवार रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र सहित उसमें मौजूद हजारों रुपए व भगवान के गहने सहित अन्य कीमती सामान चोर चुरा ले गए। बुधवार को जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व्यापारी व लोग मंदिर में पहुंच गए। व्यापारी नेता अनूप अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि चोरी की तलाश की जा रही है। वह जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होंगे।

Posted By: Inextlive