Bareilly: अगर आप किसी मैरिज फंक्शन में विद फैमिली शामिल होने के लिए घर पर ताला लगाकर जा रहे हैं तो जरा अलर्ट हो जाइए. हो सकता है जब तक आप दावत खाकर घर लौटें चोर आपके घर में हाथ साफ कर चुके हों. इन दिनों शहर में चोरों ने ऐसे ही घरों को टारगेट पर ले रखा है. ऐसा लग रहा है कि शादियों के साथ-साथ चोरों का भी शुभ मुहूर्त चल रहा है. तभी तो ताबड़तोड़ चोरियां हो रही हैं. नवंबर के 26 दिनों में 22 वारदातों को चोर अंजाम दे चुके हैं. संडे रात किला थाना क्षेत्र के श्रीराम मार्केट की चार दुकानों में हुई चोरियों से क्लीयर होता है कि चोरों पर शादी का रंग किस कदर चढ़ चुका है. यहां चोरों ने चूडिय़ों और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स जैसी चीजों पर हाथ साफ किया.


अच्छे से करते हैं रेकीपिछले कुछ दिनों से देखने में आया है कि ताला बंद घर चोरों के फेवरेट टारगेट बन गए हैं। नॉर्मली शादी वगैरह में शामिल होने के लिए बरेलियंस पूरी फैमिली के साथ निकल जाते हैं। चोर ऐसे ही घरों की फिराक में लगे रहते हैं और मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं। चोर दिन में ऐसे घरों व दुकानों की पहचान करते हैं और रात के अंधेरे में पूरा घर साफ कर देते हैं। कभी-कभार तो चोर दिन में ही उन इलाकों में मौके का फायदा उठा लेते हैं, जहां लोगों का आना-जाना कम होता है। पुलिस की मजबूरी का फायदा
शहर की ज्यादातर पुलिस डेली निकल रहे जुलूसों की सुरक्षा में लगी हुई है। इस चक्कर में बाकी गतिविधियों पर उनका फोकस नहीं है। चोर भी पुलिस की इस कमजोरी का खूब फायदा उठा रहे हैं। यहां तक कि पुलिस इन मामलों की जांच और अपराधियों की धरपकड़ भी नहीं कर पा रही है। पिछले एक महीने में हुई चोरी की ज्यादातर घटनाओं में एक-दो का ही खुलासा हो सका है।मैरिज एसेसरीज पर भी चोरों की नजर


चोरों ने श्रीराम मार्केट की सात दुकानों पर धावा बोला लेकिन चोरी केवल चार में ही कर पाए। इन चोरियों में अजीब सा ट्रेंड सामने आया है। दुकान से सारा सामान चोरी नहीं हुआ बल्कि किसी दुकान से चूड़ी, तो किसी से कॉस्मेटिक का सामान, तो किसी से जनरल स्टोर का सामान गया। लगता  है कि चोरों को शादी वगैरह के लिए सामान की जरूरत थी और वे चुन-चुन कर ले गए। हालांकि चोर गल्लों में रखी नगदी भी साथ ले गए। किला थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर यह चोरियां हुईं। जाहिर है कि पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। चोरों ने सलीम बैंगिल स्टोर, नीलम क्रॉकरी कलेक्शन, महक ब्यूटी पार्लर, गाजी बैंगल स्टोर, ख्वाजा फैंसी क्रॉकरी, सहबान हुसैन किराना स्टोर और कलीम जनरल स्टोर को अपना निशाना बनाया। चोर तीन दुकानों में चोरी नहीं कर सके लेकिन चार दुकानों में उन्होंने जमकर हाथ साफ किया। इन बातों का रखें ख्याल-घर अकेला छोड़कर न जाएं।-किसी मेल परसन को घर में जरूर छोड़कर जाएं।-अगर जाना जरूरी है तो पड़ोसियों को इसकी सूचना जरूर दें।-घर में लाइट जलती छोड़कर जाएं।-एरिया के बीट कांस्टेबल या थाने में इसकी सूचना जरूर दें, जिससे पुलिस घर पर नजर बनाए रखे।

-हो सके तो घर के मेन गेट तथा अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जिससे चोरों को पकडऩे में पुलिस को मदद मिल सके।-घरों में डिजिटल सिक्योरिटी सिस्टम जैसे ह्यूमन बॉडी मोशन कैच, वाइब्रेट सेंसर विंडो, बीम सेंसर, ग्लास बे्रक व अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण लगाएं जिससे वारदातों पर लगाम लग सके। -घरों की सेफ्टी के लिए प्राइवेट गार्ड भी लगा सकते हैं।नवंबर में चोरी की वारदातेंनवंबर में शादी या अन्य प्रोग्राम में शामिल होने गए परिवारों के घर चोरी की घटनाएं.20     नवंबर - बारादरी थाने की सनराइज कॉलोनी में रहने वाले महेश जोशी बहन की शादी में शामिल होने पूरे परिवार के साथ अल्मोड़ा गए थे। जब वह कुछ दिनों बाद घर लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे और लाखों की ज्वैलरी व नगदी गायब थी।20     नवंबर- सुभाष नगर में दीपावली की छुट्टी मनाने गए रमेश शर्मा के कमरे में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। 18 नवंबर - कर्मचारी नगर निवासी रिटायर्ड फौजी सुनील कुमार अपने रिलेटिव के घर गुलाब नगर में पूरे परिवार के साथ दुर्गा जागरण में शामिल होने गए थे। अगले दिन लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे और घर में रखा लाखों का सामान गायब था
16     नवंबर- एजाज नगर गौटिया निवासी प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद हलीमुल अपनी बहन की शादी में परिवार के साथ पीलीभीत गए थे। जब लौटे तो देखा कि घर पर चोरों ने हाथ साफ कर लाखों की ज्वैलरी व नगदी चुरा ली थी।16     नवंबर- रामनगर कॉलोनी निवासी पेंटर राहुल भैया दूज मनाने फैमिली के साथ ससुराल गए थे। लौटे तो देखा की घर में चोरी हो चुकी थी।26 नवंबर - किला थाना क्षेत्र के श्रीराम मार्केट में एक साथ चार दुकानों में चोरी और तीन में चोरी का प्रयास किया।25 नवंबर- कैंट की सद्भावना कॉलोनी में वकील मनोज के घर लाखों की चोरी। 24 नवंबर- किला में दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी।23 नवंबर- बारादरी में गौंसाई गौटिया में ऑटो टेक्निीशियन राममूर्ति के घर से लाखों की चोरी।18     नवंबर- आलमगिरीगंज में माचिस फैक्ट्री के कर्मचारी के घर चोरों ने किया हाथ साफ।18 नवंबर- पुराना रोडवेज पर महिला समेत तीन के पर्स चोरी।15 नवंबर- सुभाषनगर में रेलवे ठेकेदार के घर से चोरों ने लाखों की ज्वैलरी व नगदी पर किया हाथ साफ। ठेकेदार परिवार के साथ बेटी के इलाज के लिए हॉस्पिटल गया था।14 नवंबर- सैटेलाइट से रोडवेज बस से फौजी के दो बैग चोरी, बैग में लैपटॉप व सेना से संबंधित जरूरी कागजात थे।
14     नवंबर- पुराना रोडवेज से बस में अलीगढ़ के एसीएम पूरन सिंह राणा का ब्रीफकेस चोरी।11 नवंबर- संजय नगर में चोरों ने प्रिटिंग प्रेस को बनाया निशाना।10 नवंबर- कैंट में एमईएस पंप कर्मी के घर से लाखों की ज्वैलरी व नगदी की चोरी।9 नवंबर- किला में चलते ऑटो से महिला की चेन चोरी।6 नवंबर- कैंट में डिफेंस इंक्लेव में सिपाही विनोद के घर से ही चोरी।5 नवंबर- जनकपुरी में मेडिकल स्टोर से चोरों ने लाखों की नगदी व सामान पर किया हाथ साफ।4 नवंबर- प्रेमनगर में पीडब्लूडी कर्मचारी के घर चोरों ने लाखों की ज्वैलरी व नगदी चुराई, कर्मचारी और उसकी पत्नी गई थी ड्यूटी पर।3 नवंबर- कैंट में बीआई बाजार के पास आईसीआईसीआई बैंक  के एटीएम से 24 लाख चोरी।1 नवंबर- ग्रीन पार्क में बीएसएनएल अधिकारी के घर से लाखों की नगदी व ज्वैलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ।

Posted By: Inextlive