Happy Birthday Chris Gayle दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल आज 40 साल के हो गए। वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज को गगनचुंबी छक्कों के लिए जाना जाता है मगर आपको पता है पहला इंटरनेशनल छक्का लगाने में गेल को कितना समय लगा था।


कानपुर। 21 सितंबर 1979 को जमैका में जन्में क्रिस गेल वेस्टइंडीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। ब्रायन लारा के बाद कैरेबियाई धरती पर जिस धाकड़ बल्लेबाज को याद किया जाएगा वो क्रिस गेल होंगे। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने विश्व क्रिकेट में वो कीर्तिमान स्थापित किए हैं जहां पहुंचना सबके बस की बात नहीं। क्रीज पर खड़े-खड़े छक्के लगाना गेल के बाएं हाथ का खेल है। हालांकि गेल हमेशा से विस्फोटक बल्लेबाज रहे, ऐसा नहीं हैं।शुरुआती तीन साल में लगा पाए तीन छक्के
साल 2000 में पहला सिक्स लगाने के एक साल बाद क्रिस गेल अपना दूसरा छक्का लगा पाए। डेब्यू के करीब 23 मैचों बाद गेल के बल्ले से दूसरा सिक्स निकला। ये मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था हालांकि गेल इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। क्रिस गेल को पहला वनडे शतक लगाने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था। 2001 में केन्या के अगेंस्ट गेल ने वनडे क्रिकेट की पहली सबसे बड़ी पारी खेली थी तब गेल ने 17 चौके और 1 सिक्स सहित कुल 152 रन बनाए थे। गेल ने खेले हैं पांच वर्ल्डकप


20 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे क्रिस गेल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने पांच वर्ल्डकप में हिस्सा लिया। खेल ने साल 2003 में अपना पहला वर्ल्डकप खेला था। तब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट खेला करते थे। बता दें माही ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था तब तक गेल को खेलते हुए 5 साल हो चुके थे। 2003 के बाद गेल 2007, 2011, 2015 और 2019 विश्वकप में वेस्टइंडीज के लिए खेलते नजर आए।वर्ल्डकप में दोहरा शतक है इनके नामवर्ल्डकप इतिहास में दोहरा शतक सिर्फ दो बल्लेबाज लगा पाए हैं। इसमें एक क्रिस गेल भी हैं। बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज गेल ने 2015 वर्ल्डकप में जिंबाब्वे के खिलाफ कैनबरा में 215 रन की रिकाॅर्ड पारी खेली थी। इस लिस्ट में टाॅप पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं जिन्होंने पिछले वर्ल्डकप में ही विंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन की पारी खेली थी जोकि वर्ल्डकप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।ऐसा है इंटरनेशनल करियर

11 सितंबर 1999 में टोरंटो में भारत के खिलाफ गेल ने वनडे करियर की शुरुआत की। गेल के नाम 301 एकदिवसीय मैचों में 10480 रन दर्ज हैं। इसमें 25 शतक और 54 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम 103 मैचों में 7214 रन दर्ज हैं। इसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक हैं। बता दें टेस्ट में गेल का हाईएस्ट स्कोर 333 रन है।

• 462 international matches• 19,321 runsThe hard-hitting West Indies batsman holds the record for most sixes in international cricket and also has the most T20 runs.Happy birthday @henrygayle! pic.twitter.com/adPjSplsKc

— ICC (@ICC) 21 September 2019

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari