वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गेल ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ 12 छक्के लगाकर ये मुकाम हासिल किया।

कानपुर। लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में लौटे वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आते ही तूफान मचा दिया। बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक मैच में गेल ने 129 गेंदों में 135 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 12 छक्के निकले। हालांकि गेल की यह ऐतिहासिक पारी टीम के जीत के काम नहीं आ सकी मगर इस विंडीज बल्लेबाज ने छक्कों का विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 476 छक्के दर्ज हो गए, हालांकि वह इस मुकाम पर संयुक्त रूप से हैं। पूर्व पाक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के खाते में भी 476 सिक्स हैं।

गेल ने अफरीदी से 81 मैच कम खेले
बाएं हाथ के कैरेबियाई ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस रिकाॅर्ड को बनाने के लिए अफरीदी से 81 मैच कम खेले। गेल ने अभी तक जहां 443 मैच खेले हैं वहीं अफरीदी के खाते में 524 मैच दर्ज हैं। हालांकि रनों के मामले में गेल पूर्व पाक बल्लेबाज से बहुत आगे हैं। गेल के नाम 18,548 रन हैं वहीं अफरीदी ने 11,196 रन बनाए हैं।
चौथे नंबर पर है भारतीय बल्लेबाज
इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले टाॅप 5 बल्लेबाजों में एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के हिटमैन रोहित शर्मा हैं। रोहित इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। भारतीय ओपनर बल्लेबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 349 रन दर्ज हैं। रोहित ने अभी सिर्फ 321 मैच खेेले हैं।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले टाॅप बल्लेबाज -

खिलाड़ीइंटरनेशनल मैचइंटरनेशनल सिक्स
शाहिद अफरीदी524476
क्रिस गेल443476
ब्रेंडन मैक्कुलम432398
सनथ जयसूर्या586352
रोहित शर्मा321349
एमएस धोनी524348

सबसे ऊंचा कैच लेकर इस क्रिकेटर ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड, आसमान से फेंकी गई थी बाॅल

वर्ल्ड कप : भारत-पाक मैच देखने के लिए 4 लाख लोग लाइन में, स्टेडियम में सीटें सिर्फ 25 हजार

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari